Advertisement Here

CG Voting: नक्सलियों का डर खत्म! जहां हुई थी भाजपा नेता की हत्या, वहां मतदान के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

बस्तर लोकसभा सीट की 6 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग खत्म हो गई है। नक्सल प्रभावित इन क्षेत्रों 3 बजे तक ही मतदान होना था। इस बीच लोगों में भारी उत्साह के साथ अपने घर से निकले और मतदान किया। इस दौरान उनके चेहरों में न ही नक्सलियों का खौफ था और न ही किसी अनहोनी की आशंका थी। बल्कि उनके चेहरों पर तो नई सरकार के आने की अलग खुशी झलक रही थी।

बता दें कि नारायणपुर के दंडवन गांव में दो दिन पहले नक्सलियों ने भाजपा नेता को मौत के घाट उतारा था। नक्सलियों की इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था। अनुमान लगाया जा रहा था कि नक्सली खौफ के चलते लोग यहां मतदान करने से डरेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लोग बिना डरे भारी संख्या में मतदान करने पहुंचे। इतना ही नहीं वोट डालने के लिए लोगों में भारी धक्कामुक्की भी हुई। इससे यह साबित होता कि नक्सलियों में बौखलाहट होने के बावजूद भी लोग नई सरकार चुनने से पीछे नहीं हटे और अपने-अपने मतों का प्रयोग किया।

यह है पूरी घटना

बयानार थाना क्षेत्र से लगे दंडवन गांव में बीते मंगलवार की रात लगभग 11 बजे नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद से लोगों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ था। बता दें कि नक्सली आधी रात को भाजपा कार्यकर्ता और उपसरपंच पंचम दास मानिकपुरी के घर आ धमके थे। जहां उन्होंने मृतक के घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद नक्सलियों ने पर्चा भी छोड़ा था। पर्चे में मृतक भाजपा नेता पर भ्रष्‍टाचार के साथ पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया गया था। साथ ही नक्सली ने बताया गया कि उप सरपंच उनकी बात नहीं मान रहा था। इसलिए उसकी हत्या कर दी।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button