Advertisement Here

CG Voting: एक लाख महिलाओं ने ली सेल्फी और बना नया वर्ल्ड रेकॉर्ड

CG Voting: जमाना सेल्फी का है और माहौल अभी चुनावी है। गरियाबंद जिला प्रशासन ने इन दोनों को आपस में जोड़ते हुए नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बना डाला। इसका जरिया बनीं जिले की 1 लाख महिलाएं, जिन्होंने वोटरों को जागरूक करने के लिए वोटर आईडी कार्ड के साथ सेल्फी ली। 9 घंटे के भीतर एक लाख सेल्फी क्लिक करने पर इसे गोल्डन बुक ऑफ रेकॉर्ड में शामिल किया। गोल्डन बुक की छत्तीसगढ़ हैड सोनल राजेश शर्मा ने कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल को प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिया।

जिले में 2.35 लाख महिला 42% बनी कैंपेन का हिस्सा

गरियाबंद जिले में महिला मतदाताओं की कुल संख्या 2.35 लाख के पार है। इनमें से 1 लाख यानी करीब 42 प्रतिशत महिलाएं इस कैंपेन में शामिल हुईं, जो वाकई बड़ी बात है। इसलिए भी क्योंकि प्रशासन ने विधानसभा चुनावों के दौरान जब वोटिंग के बाद सेल्फी डालने की अपील की थी, तब महिलाओं और पुरुषों को मिलाकर भी इतनी तस्वीरें नहीं आई थीं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button