Advertisement Here

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून खत्म! अब बढ़ेगी ठंड या सताएगी गर्मी? देखें ताजा अपडेट

प्रदेश में पिछले करीब 10 दिन से बारिश नहीं होने से एक बार फिर तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। जिससे उमस भरी गर्मी बढ़ी हुई है। हालांकि मौसम विभाग ने आगामी दो दिन जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं इन दो दिनों के भीतर भी मानसून खत्म हो जाएगा।

दो दिन बाद गुलाबी ठंड की दस्तक

छत्तीसगढ़ से मानसून की अब विदाई लगभग होने वाली है। इसी के साथ ही प्रदेश में गुलाबी ठंड की दस्तक हो जाएगी। हालांकि दिन के तापमान में कमी के आसार कम है। वहीं सुबह और शाम को हल्की ठंड से लोगों को राहत जरूर मिलेगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 20 अक्टूबर से पहले ठंड की शुरूआत हो सकती है।

ऐसे चढ़ा पारा

रविवार को सुबह से दोपहर 2 बजे तक कड़ी धूप थी, उसके बाद काली घटाएं जरूर छाईं, पर बारिश नहीं हुई। हालांकि बादलों की वजह से कड़ी धूप से जरूर राहत मिली, पर उमस से नहीं। हालांकि रात में तापमान में कुछ नर्मी जरूर महसूस हुई। बहरहाल रविवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आगामी दो दिन हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून कमजोर पड़ गया है। इसके बावजूद आगामी दो दिनों में जिले मेें कहीं-कहीं बूंदाबांदी तो कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इनमें बिलासपुर संभाग के जिले शामिल है। बता दें कि प्रदेश में अभी कहीं—कहीं खंड वर्षा हो रही है। वहीं गरज चमक के साथ हो रही बारिश के चलते हादसे भी हो रहे हैं। ऐसे मौसम विभाग ने लोगों को सावधान किया है।

प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर

स्थान अधिकतम न्यूनतम

बिलासपुर 33.4 24.8

पेंड्रा 32.3 20.4

अंबिकापुर 32.4 20.1

रायपुर 33.4 24.6

जगदलपुर 33.8 22.8

दुर्ग 31.6 21.0

राजनांदगांव 34.5 24.5

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button