CGBSE Board Exam: 10वीं-12वीं में नहीं होगी प्री-बोर्ड, सामने आई ये बड़ी वजह
दसवीं-बारहवीं के स्टूडेंट्स को इस बार प्री बोर्ड एग्जाम नहीं देना होगा। इसके पीछे 2 वजहें हैं। पहला ये कि बोर्ड कक्षाओं में इस बार शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ही मंथली एग्जाम लिए गए। इसके जरिए स्टूडेंट्स की तैयारी पहले ही परखी जा चुकी है।
दूसरी वजह ये कि मेन एग्जाम में अब डेढ़ महीने से भी कम समय बचा है। अभी प्री बोर्ड एग्जाम कराए गए तो स्कूलों में चल रहे रिवीजन पर असर पड़ेगा। ऐसे में फैसला लिया गया है कि इस साल प्री बोर्ड एग्जाम नहीं लिए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है, शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ही मंथली परीक्षा ली जा रही है। हाल ही में अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी हुईं। इसमें 80 प्रतिशत सिलेबस से सवाल पूछे गए थे। अधिकांश स्टूडेंट्स ने इसमें अच्छा परफॉर्म किया है। प्री बोर्ड एग्जाम नहीं लेने की बड़ी वजह ये भी है कि अभी ये परीक्षा आयोजित करने से छात्रों पर अनावश्यक बोझ बढ़ेगा। इससे उनकी मुख्य परीक्षा पर भी असर पड़ सकता है।
प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू 31 जनवरी तक चलेंगे: दसवीं-बारहवीं की कक्षाओं में प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू हो गए हैं। स्कूलों में ये परीक्षाएं 31 जनवरी तक चलेंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रैक्टिकल को लेकर इस बार कुछ नए नियम जारी किए हैं। इसके मुताबिक, स्कूल अब अपने मन से बाह्य परीक्षक नियुक्त नहीं कर सकेंगे। शिक्षा विभाग से जिन्हें भेजा जाएगा, वही परीक्षक मान्य होंगे।
बाह्य परीक्षक नियुक्त करने पर ऐसे प्रैक्टिकल को मान्य नहीं किया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा का रेकॉर्ड स्कूल प्रशासन को 6 माह तक रखना होगा। इसके लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं।
दसवीं की परीक्षाएं 2 मार्च बारहवीं की 1 मार्च से होंगी
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है। जारी टाइम टेबल के मुताबिक, दसवीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगी। जबकि, बारहवीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेंगी। परीक्षाएं सुबह 9 से 12.15 बजे के बीच होंगी। दसवीं में इस बार सबसे ज्यादा 3.47 लाख परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। वहीं 2.62 लाख बच्चे बारहवीं का एग्जाम दिलाएंगे। इसके अलावा फिजिकल एजुकेशन का टाइम टेबल भी अलग से जारी किया गया है।
10वीं का टाइम टेबल
2 मार्च- हिंदी
6 मार्च- अंग्रेजी
9 मार्च- गणित
12 मार्च- विज्ञान
13 मार्च- व्यवसायिक पाठ्यक्रम
15 मार्च- सामाजिक विज्ञान
18 मार्च- तृतीय भाषा
21 मार्च- दृष्टिहीन बच्चों के लिए संगीत, मूक बधिरों के लिए ड्रॉइंग-पेंटिंग
12वीं का टाइम टेबल
1 मार्च- हिंदी
4 मार्च- अंग्रेजी
7 मार्च- इतिहास, व्यवसायिक पाठ्यक्रम
9 मार्च- संस्कृत
11 मार्च- भूगोल, भौतिक शास्त्र
13 मार्च- समाज शास्त्र
14 मार्च- राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र
16 मार्च- मनोविज्ञान
19 मार्च- गणित, कंप्यूटर ऐप्लीकेशन
21 मार्च- जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन, भारतीय कला का इतिहास
22 मार्च- व्यवसायिक पाठ्यक्रम, रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी
23 मार्च- तृतीय भाषा
जिले के स्कूलों में इस बार सेंट्रलाइज्ड मंथली एग्जाम लिया गया है। बच्चों की तैयारी अच्दी तरह परखी जा चुकी है। बोर्ड एग्जाम में अब काफी कम समय बचा है। ऐसे में प्री बोर्ड नहीं कराने का फैसला लिया गया है।
हिमांशु भारतीय, डीईओ रायपुर