Advertisement Here

CGPSC की CBI जांच की अधिसूचना जारी, भाई-भतीजावाद का लगा था आरोप

रायपुर.छत्तीसगढ़ में पीएससी परीक्षा में हुई कथित अनियमितता की जांच सीबीआई करेगी। केन्द्र सरकार ने इस मामले में गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है। पीएससी परीक्षा 2021 में गड़बड़ी का आरोप विधानसभा चुनाव के वक्त भाजपा ने लगाया था।

इस मामले में जांच का वादा भी पार्टी ने किया था। प्रदेश में सरकार बनने के बाद इसकी घोषणा भी हो गई थी, लेकिन केन्द्र सरकार से अब तक जांच की अधिसूचना जारी नहीं हुई थी। चूंकि राज्य में सीबीआई जांच पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने प्रतिबंध लगाया हुआ था। अब भाजपा की सरकार ने यह प्रतिबंध हटाया, तब जांच की अधिसूचना जारी की गई। दरअसल, 3 जनवरी को साय कैबिनेट ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने का निर्णय लिया था।

भाई-भतीजावाद का लगा था आरोप

छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा 2021 में राज्य के 12 विभागों के लिए 170 पदों पर भर्ती के लिए चयन सूची जारी की गई थी। चयन सूची जारी होते ही प्रतिभागी युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा था। युवाओं ने चयन प्रक्रिया में भाई-भतीजावाद और गड़बड़ी को लेकर कई शिकायतें की।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button