Advertisement Here

CGPSC Recruitment 2023: सीजीपीएससी में 242 पदों पर होगी भर्ती, इस तारीख से करें अप्लाई

रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने 242 पदों में भर्ती के लिए परीक्षा का नोटिफिकशन जारी कर दिया है। इस बार डीएसपी के एक भी पद नहीं हैं। इससे पहले 2021 में 30 पदों के लिए परीक्षा हुई थी।

परीक्षा के लिए आवेदन 1 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे और 30 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। कुल 242 पदों में से 94 पद अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है। अनुसूचित जाति के लिए 35, अनुसूचित जनजाति के लिए 83 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 30 पद आरक्षित किया गया है।

डिप्टी कलेक्टर के 8 पद

प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। कुल पदों में डिप्टी कलेक्टर के 8, वित्त सेवा अधिकारी के 6, आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग सहायक संचालक के 10, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 7, नायब तहसीलदार के 42, लेखा सेवा के 23, जेल अधीक्षक के 6 समेत अन्य विभागों के लिए भी पद निर्धारित किये गए हैं।

डीएसपी के पद गायब

पीएससी के नोटिफिकेशन में डीएसपी के पद गायब होने से छात्रों में मायूसी है। दूसरी बार ऐसा हो रहा है कि डीएसपी के लिए पोस्ट नहीं निकाली गई है। ऐसे में इसकी तैयारी करने वाले युवा निराश हो गए हैं। दरअसल, सब इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारी करने वाले ज्यादातर छात्र-छात्राएं डीएसपी के लिए भी तैयारी करते हैं। पुलिस अधिकारियों से चर्चा करने पर पता चला कि राज्य में डीएसपी की संख्या ज्यादा हो गई है। इस वजह से डीएसपी के पद नहीं निकाले गए हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button