Advertisement Here

Chhath Special Train: दुर्ग-पटना के बीच दौड़ेगी ‘छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन’, देखिए टाइम

भारत में त्योहारों की धूम है, इसी बीच उत्तर भारतीयों के लिए रेलवे ने एक खुशखबरी दी है. दरअसल उत्तर भारतीयों के लोकप्रिय त्योहार छठ पूजा के लिए रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराई है. जिससे छत्तीसगढ़ से बिहार और बिहार से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. छठ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्ग और पटना के मध्य एक फेरे के लिए वाया राउरकेला, रांची, गया के मार्ग से चलाई जा रही है.

इस रूट पर चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन
छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 08793 नंबर के साथ दुर्ग से 15 नवंबर (बुधवार) को दोपहर 14.45 बजे प्रस्थान करेगी.
15.40 बजे इस ट्रेन का रायपुर आगमन और 15.45 बजे प्रस्थान होगा.
16.27 बजे भाटापारा आगमन और 16.29 बजे प्रस्थान होगा.
17.35 बजे बिलासपुर आगमन और 17.44 बजे प्रस्थान होगा.
18.23 बजे चाम्पा आगमन और 18.25 बजे प्रस्थान होगा.
19.18 बजे रायगढ़ आगमन और 19.20 बजे प्रस्थान होगा.
20.40 बजे झारसुगुड़ा आगमन और 20.42 बजे प्रस्थान होगा.
इसके बाद यह ट्रेन राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो, चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद स्टेशन होते हुए अगले दिन 16 नवंबर (गुरुवार) को सुबह 09.30 बजे पटना पहुंचेगी.

इस दिन पटना से रवाना होगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन
इसी प्रकार यह ट्रेन 08794 नंबर के साथ 16 नवंबर (गुरुवार) को सुबह 10.30 बजे पटना स्टेशन से दुर्ग के लिए प्रस्थान करेगी. छठ पूजा स्पेशल ट्रेन ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, चंद्रपुरा, बोकारो, मुरी, रांची, हटिया, राउरकेला स्टेशन होते हुए गुजरेगी.

17 को छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का 12.58 बजे झारसुगुड़ा आगमन और 12.10 बजे प्रस्थान होगा।
इसके बाद 2.10 बजे रायगढ़ आगमन और 2.12 बजे प्रस्थान होगा।
3.23 बजे चाम्पा आगमन और 3.25 बजे प्रस्थान होगा.
4.35 बजे बिलासपुर आगमन और 4.45 बजे प्रस्थान होगा.
5.28 बजे भाटापारा आगमन और 5.30 बजे प्रस्थान होगा.
7.10 बजे रायपुर आगमन और 07.15 बजे प्रस्थान होगा.
7 नवंबर (शुक्रवार) को दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी. इस गाड़ी में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेगी.

गौरतलब है कि छठ पर्व के दौरान यात्री ट्रेनों में काफी भीड़-भाड़ होती है, जिसके चलते कई लोगो को या तो टिकट नहीं मिल पाती या फिर उन्हें आरामदायक सफर नहीं मिल पाता. इस दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इस ट्रेन को शुरू करने का निर्णय लिया है. जिससे उत्तर भारतीय लोगों को सहूलियत मिलेगी.

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button