कांकेर पहुंचे PM मोदी, गोविंदपुरा में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, कर सकते हैं चुनावी

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांकेर पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में गोविंदपुरा में आयोजित महासकंल्प रैली में शामिल होकर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी अब तक पांचवीं बार प्रदेश का दौरा कर चुके हैं। वहीं अब चुनाव अभियान के अंतिम पल में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए आज कांकेर पहुंचे है।

सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर के एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक सीआरपीएफ, सीएएफ, पुलिस बल सहित अन्य सशस्त्र जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम स्थल का पूरा क्षेत्र को दो दिन पहले से सुरक्षा में लिया गया है। वहीं हेलीपेड एरिया में सशस्त्र बल की टीम ने घेराबंदी कर नजर में रखे हुए हैं। इसके अलावा शहर के चौक-चौराहों में पुलिस जवान, होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगी हुई है,जो हर आने-जाने वालों पर नजर बनाकर रखेेंगे।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button