छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के केस, यहां मिले 4 नए मरीज, संख्या बढ़कर हुई इतनी
भिलाई . जिले में कोविड के चार नए मरीज मिले हैं। आरटीपीसीआर जांच में चारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये मरीज धमधा, निकुम, रिसाली व दुर्ग शहर से हैं। इसके पहले तीन पॉजीटिव मिले थे। इस तरह जिले में पॉजीटिव मरीजों की संख्या सात हो गई है। सीएमएचओ डॉ.जेपी मेश्राम ने बताया कि पहले के मिले तीनों पाजिटिव मरीजों में किसी का भी स्वास्थ्य गंभीर स्थिति में नहीं है। वे सभी सामान्य हैं एवं सभी पॉजिटिव मरीज होम-आईसोलेशन में है।
बच्चे, बूढ़े व गर्भवती रखें विशेष सावधानी
कोविड से बचाव के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करना आवश्यक है। विशेषकर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं तथा बच्चों को बाहर जाने पर सावधानी और बचाव के लिए मास्क लगाना चाहिए। भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचना चाहिए। बार-बार साबुन से हाथ धोना, व्यक्तिगत स्वच्छता जैसे खांसने, छींकने पर अपने नाक व मुंह को टिशु पेपर या कपड़े से ढंके, साथ ही सुरक्षित दूरी बनाने तथा उचित आहार लेने पर भी जोर दिया है।
कोविड का नया वैरियेंट केरल में मिला
छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कोविड को लेकर निर्देश जारी किया है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड जांच करने के लिए कहा गया है। इसेक लिए प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में भारत के कुछ राज्यों में कोविड संक्रमण में वृद्धि दर्ज की गई है, यद्यपि कोविड-19 का संक्रमण नियंत्रण में है। परंतु, कोविड-19 के विषाणु के संकमण के प्रसार पर सतत निगरानी रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कोविड नया वैरियेंट केरल में प्राप्त हुआ है। कोविड संक्रमण से बचने के लिए एहतियात जरूरी है।
नववर्ष एवं त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए कोविड संक्रमण के प्रसार की रोकने रेस्पिटरेटरी हाइजिन और कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन किए जाने निर्देशित किया गया है। समुदाय में कोविड-19 से बचाव के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार के संबंध में जन-जागरूकता एवं प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
जिले में सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले इंफ्लुएंजा गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण के प्रकरणों की सतत निगरानी करते हुए दैनिक आधार पर नियमित रूप से रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए गए।
जिले के प्रत्येक शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 की उपकरणों की क्रियाशीलता, दवाओं की उपलब्धता एवं अन्य तैयारियों के ऑकलन के लिए मॉकड्रिल किया गया है।
सर्दी, खांसी या बुखार होने पर जांच कराएं
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोरोना से सतर्क रहे व जागरूक बनें। सर्दी, खांसी, बुखार या श्वसन संबंधी लक्षण से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर चिकित्सकीय परामर्श लें और अपने व परिवार का ध्यान रखें।
जिला चिकित्सालय दुर्ग, सिविल अस्प्ताल सुपेला, सहित 21- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द, 9 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 1- सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र, 27 अर्बन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, 128 उपस्वास्थ्य केन्द्रों व सेक्टर-9 हॉस्पिटल, भिलाई तथा श्रीचंदूलाल चंद्राकर, मेडिकल कॉलेज, जुनवानी, श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज, जुनवानी भिलाई में आरटीपीसीआर व एन्टीजेन पद्धति से कोविड जांच किए जाने निर्देशित किया गया है। सीएमएचओ डॉ. जे.पी. मेश्राम ने डॉ. सीबीएस बंजारे जिला सर्वेलेंस अधिकारी, स्तिीका सोनवानी, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट को सतत निगराने के लिए निर्देशित किया है।
जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जांच की सुविधा