Advertisement Here

Chhattisgarh Exit Poll 2023 : किसको मिल रही कितनी सीटें, एग्जिट पोल के परिणाम देख बदल जाएगा मूड

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में हुए चुनाव का एग्जिट पोल के परिणाम सामने आए गए है। सर्वे रिपोर्ट में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान लगाया हैै। हालांकि यह जीत का अंतर ज्यादा नहीं है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस में टाइट फाइट होगी। फिलहाल परिणाम क्या होंगे अब सभी को 3 दिसंबर का इंतजार है।

इंडिया टुडे माय एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 40-50, भाजपा 36-46 और अन्य को 1 से 5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। अन्य सर्वे पर नजर डाले तो एबीबी सीवोटर ने कांग्रेस को 41 से 53 और बीजेपी को 46 से 48 सीटेें दी है।

देखिए एग्जिट पोल का परिणाम

एबीबी सीवोटर
कांग्रेस – 41-53
बीजेपी — 46—48
जेसीसी — 00—00
अन्य — 0—04

न्यूज 24 चाणक्य
कांग्रेस — 57
बीजेपी — 33
जेसीसी — 00
अन्य — 00

Aaj Tak Axis

कांग्रेस — 40—50
बीजेपी — 36—46
जेसीसी — 00
अन्य — 1—5

Times Nov ETG

कांग्रेस — 34—36
बीजेपी — 26—30
जेसीसी — 00
अन्य — 2—4

छत्तीसगढ़ में 76.31 प्रतिशत हुई वोटिंग

पांच राज्यों में से छत्तीसगढ़ इकलौता ऐसा प्रदेश था जहां दो चरणों में मतदान हुआ था। यहां कुल 90 सीटों पर 7 और 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। दोनों चरणों में मिलाकर 76.31 फीसदी मतदान हुआ। यह 2018 से कुछ कम था। तब 76.88 मतदान हुआ था। फिलहाल राज्य में कांग्रेस की सरकार है। वहीं शहरों की तुलना ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मतदान हुए है। इसका फायदा बीजेपी को मिलेगा या कांग्रेस को इस पर से पर्दा उठने वाला है।

एग्जिट पोल कैसे कराए जाते हैं?
एग्जिट पोल में एक सर्वे किया जाता है, जिसमें वोटरों से कई सवाल पूछे जाते हैं। उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया। ये सर्वे वोटिंग वाले दिन ही होता है। सर्वे करने वाली एजेंसियों की टीम पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल करती है। इसका एनालिसिस किया जाता है और इसके आधार पर चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया जाता है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button