Advertisement Here

Chhattisgarh: पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश की सौगात, जारी हुआ आदेश

पुलिसकर्मियों को अब सप्ताह में एक दिन का अवकाश मिलेगा। राज्य सरकार के निर्देश पर डीजीपी अशोक जुनेजा द्वारा इसका आदेश जारी किया है। साथ ही सख्ती के साथ इसका पालन करने का निर्देश दिया गया है। यह साप्ताहिक अवकाश विभिन्न यूनिट में तैनात आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मियों को मिलेगा।

अवकाश अवधि के दौरान संबंधित सहकर्मी उनका कामकाज देखेंगे। पुलिसकर्मी लंबे समय से साप्ताहिक अवकाश दिए जाने की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 2019 में पुलिसकर्मियों की मांग को देखते हुए साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा की थी।

इसका आदेश जारी होने के बाद भी अधिकांश जिले और बटालियन के साथ ही विभिन्न यूनिटों में साप्ताहिक अवकाश नहीं मिल रहा था। इसे देखते हुए फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर इसकी जानकारी दी। बताया जाता है कि गृहमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए डीजीपी को साप्ताहिक अवकाश के लिए निर्देशित किया। उनकी घोषणा के बाद पीएचक्यू से इसका आदेश जारी किया गया है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button