महिला तीरंदाजी में फाइनल में पहुंची छत्तीसगढ़ की चांदनी साहू

38वें राष्ट्रीय खेल महिला तीरंदाजी में छत्तीसगढ़ की चांदनी साहू ने इंडियन राउंड इवेंट में फाइनल में जगह बना ली और अपने लिए पदक भी पक्का कर लिया। इंडियन राउंड व्यक्तिगत इवेंट में चांदनी ने खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की है। वहीं, इंडियन राउंड में बालिका टीम में तीसरे स्थान के लिए 7 फरवरी को उत्तराखंड से भिड़ेगी। वहीं, कंपाउंड वर्ग में तोमन कुमार टॉप-16 राउंड में हारकर बाहर हो गए।