छत्तीसगढ़ की बेटी ने किलिमंजारो की चोटी पर फहराया तिरंगा, सीएम का जताया आभार

छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही निशा यादव ने किलिमंजारो फतह किया। निशा ने माउंट किलिमंजारो की चोटी पर तिरंगा झंडा फहराया है। इस सफलता पर निशा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया। निशा ने सीएम की फोटो वाला बैनर लिए आभार जताया। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने निशा का मदद किया। वहीं आज अपने सपने करने के साथ ही छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है।
निशा ने कहा कि मुझे कामयाबी मिली है कामयाबी को एक शब्द में डिफाइन करना हो तो
मैं कहना चाहूंगी (संतुष्टि) यानी जब आप अपनें लक्ष्य को प्राप्त करते है और उससे आप संतुष्टि महसूस करते है तो वो कामयाबी है। मुझे किलिमंजारो में चढ़ाई करके संतुष्टि मिली है और यही मेरे लिए कामयाबी है।
पत्रिका ने परेशानी को समझा और…
निशा ने बताया कि जब मैं पांच दिन से सो नहीं पा रही थी। चिंता में कई बार रोती थी, क्योंकि मेरा किलिमंजारो पर चढ़कर तिरंगा फहराने का सपना टूटते जा रहा था। इस बीच कॉल आया जिसमें आवाज आई कि मैं सीएम कार्यालय से बोल रहा हूं, सीएम साहब आपसे बात करना चाहते हैं। मैं आश्चर्यचकित थी। थोड़ी देर में वीडियो कॉल आया, रिसीव करते ही सामने सीएम विष्णुदेव साय जी को देखकर कुछ देर के लिए यकीन ही नहीं हुआ।
सीएम ने ली जिम्मेदारी
उन्होंने मुझसे कहा आपको किलिमंजारो चढ़ना है। आप खर्च की चिंता न करें। अपने लक्ष्य पर फोकस करें। छत्तीसगढ़ के हर एक बेटी का सपना पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। छत्तीसगढ़ सरकार आपके साथ खड़ी है। यह कहना है कि बिलासपुर की पर्वतारोही निशा यादव का। जो आर्थिक तंगी के चलते 3.45 लाख रुपए फीस चुकाने में असमर्थ होने से अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो नहीं जा पा रही थी।
ऑटो चालक की बेटी है निशा
चिंगराजपारा निवासी निशा यादव के पिता ऑटो चालक है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हो पाने से उनके लिए इस सपने को पूरा कर पाना कठिन था। सीएम सर ने मेरी सारी चिंताओं को दूर कर दिया है।