Advertisement Here

Nari Shakti: छत्तीसगढ़ की बेटी ने बढ़ाया मान, ताईकांडों में जीता गोल्ड

पूर्वी कंवर ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाते हुए प्रदेश को ताईकांडों में स्वर्ण पदक दिलाया है। 8 साल बाद मिले पदक को लेकर कोच लोकेश राठौर ने खुशी जताते हुए कहा है कि हमारी लड़की भी लड़कों से कम नहीं हैं। मध्यप्रदेश के विदिशा में 8 से 12 नवंबर तक आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय ताईक्वांडो स्कूल प्रतियोगिता में कोरबा की बेटी पूर्वी कंवर ने छत्तीसगढ़ को स्वर्ण पदक दिलाया है।

पूर्वी ओवर 38 किलोग्राम वजन वर्ग में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रही थी। पूर्वी ने इसी साल खेलों इंडिया में कांस्य, कैडेट नेशनल में कांस्य और सब जूनियर में भी कास्य पदक जीत कर कोरबा का मान बढ़ाया है। पूर्वी की सफलता पर उनके कोच लोकेश राठौर ने खुशी जताई है। कोच राठौर ने कहा कि 8 साल बाद स्कूल गेम्स में छत्तीसगढ़ को स्वर्ण पदक मिला है।

स्वर्ण पदक जीतने वाली पूर्वी कवंर ने उर्जाधानी के साथ साथ प्रदेश का भी नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि जो लड़कियों को खेल में कम आंकते है उन्हें पूर्वी ने मुंह तोड़ जवाब भी दिया है। पूर्वी कंवर ने इसी साल खेलो इंडिया में कांस्य, कैडेट नेशनल में कांस्य और सब जूनियर में भी कास्य पदक जीत कर कोरबा का मान बढ़ाया है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button