Advertisement Here

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया नोटा का विकल्प हटाने की मांग, बताई यह बड़ी वजह

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ईवीएम से नोटा का विकल्प हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग नोटा के इस विकल्प पर पुनर्विचार करना चाहिए। मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने खुलकर अपनी बात रखी।

सीएम ने कहा कि कई बार नोटा को अधिक मत मिल जाते हैं। इससे चुनाव परिणाम पर असर पड़ता है। इसलिए नोटा या विकल्प नहीं होना चाहिए। उधर दो दिन पहले एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी पुन ईवीएम पर संदेह जताया है।

फिलहाल देखना होगा कि चुनाव आयोग इस पर क्या जवाब देती है। बता दें कि 2008, और 2013,18 के चुनाव मे कांग्रेस ने ईवीएम पर ही संदेह जताते हुए मतपत्र से चुनाव कराने की मांग करती रही है। लेकिन इस बार नोटा का विकल्प हटाने की मांग की है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button