मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दाखिल किया नामांकन, ट्वीट कर कही ये बात

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। अंतिम दिन रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत सभी जिलों में उम्मीदवार आज शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन दाखिल करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अरुण वोरा, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत अन्य उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।

सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग के पाटन में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन कार्यक्रम में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शामिल नहीं हुई। बल्कि कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इधर दुर्ग शहर में अरूण वोरा, ताम्रध्वज साहू ने भी नामांकन दाखिल किया।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button