CG News: मुख्यमंत्री साय बोले- सौर ऊर्जा को बढ़ावा दें, बिजली बचाएं

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को मंत्रालय में ऊर्जा विभाग की विस्तृत समीक्षा की। इसमें सीएम ने प्रदेश में निरंतर और निर्बाध विद्युत आपूर्ति, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और नवीन तकनीकों के माध्यम से बिजली व्यय को नियंत्रित करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देकर, नवीनतम तकनीकों का उपयोग कर और उपभोक्ताओं को अधिक सुविधाएं देकर हम राज्य को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाएंगे।

मुख्यमंत्री साय ने बिजली बिल के बकाया भुगतान को लेकर उपभोक्ताओं को विशेष राहत देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, बिजली बिल का समय पर भुगतान न होने से सरकार को राजस्व हानि होती है। वहीं, उपभोक्ताओं को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसलिए बकाया बिल के एकमुश्त भुगतान की विशेष सुविधा दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं को मोबाइल मैसेज और लिंक से उनके बिजली बिल की जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को मंत्रालय में पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। सीएम ने कहा, दिसंबर 2024 में राज्य सरकार और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के बीच हुए समझौते के बाद छत्तीसगढ़ में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के लिए तेजी से प्रयास हो रहे हैं। एनडीडीबी की विशेषज्ञता में तैयार पायलट प्रोजेक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार लगभग 5 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। पहले चरण में 6 जिले शामिल हैं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा, डेयरी उद्योग के विकास से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही पोषण स्तर में भी सुधार होगा। बैठक में एनडीडीबी के चेयरमैन मिनिष शाह ने बताया, प्रदेश में प्रतिदिन 58 लाख किलोग्राम दूध का उत्पादन हो रहा है। दुग्ध उत्पादन और मार्केटिंग को बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।

प्रदेश के बजट के लिए मंत्रियों से चर्चा का दौर जारी

राज्य सरकार के वित्तीय वर्ष 2025-26 के मुय बजट की तैयारियां अंतिम दौर पर पहुंच गई है। विभागीय अधिकारियों साथ चर्चा के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों से चर्चा कर रहे हैं। इसके बाद ही राज्य के बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके तहत वित्त मंत्री चौधरी ने मंत्रालय में वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के साथ विभागीय बजट प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया। इस दौरान नए प्रस्ताव सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई, ताकि बजट आम जनता के लिए उपयोगी साबित हो सके।

इस दौरान अपर मुय सचिव ऋर्चा शर्मा, सचिव मुकेश कुमार बंसल, जल संसाधन विभाग के सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो, कौशल विकास सचिव एस.भारतीदासन सहित वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता सहित अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए।

सीएम के विभागों के बजट प्रस्तावों पर चर्चा

मुयमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में वित्तीय वर्ष 2025-26 के मुय बजट एवं नवीन मद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इसमें मुयमंत्री के विभागों के बजट प्रस्ताव पर व्यापक चर्चा हुई।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button