Advertisement Here

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोंटा खाकर निभाई परंपरा, कहा- जारी है सोंटा प्रहार..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज दिवाली के दूसरे दिन गौरा-गौरी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर से लेकर गांवों में पर्व को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे सोंटा लेते हुए नजर आ रहे हैं। सीएम बघेल ने वीडियो शेयर कर प्रदेशवासियों की मंगल कामना की है।

सीएम ने अपने पोस्ट में लिखा कि सोंटा प्रहार जारी है… सभी विघ्नों के नाश तथा मंगल कामनाओं के साथ। सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो शेयर कर यह बात लिखी है। बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी सीएम भूपेश बघेल ने गौरा-गौरी पूजन समारोह में शामिल हुए और प्रदेश की मंलग कामना और खुशहाली के लिए कुश के सोंटे खाकर परंपरा निभाई। वे आज ग्राम जंजगिरी पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने गौरा गौरी पूजन में शामिल हुए। यहां के ग्रामीण बीरेंद्र ठाकुर ने उन पर सोंटे का प्रहार किया।

गौरा गौरी पूजन सोंटा लेने की परंपरा
बता दें कि गौरा-गौरी पूजन के दौरान सोंटा लेने की परंपरा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना एक हाथ आगे कर सोंटा ले रहे हैं। यहां के ग्रामीण बीरेंद्र ठाकुर ने उन पर सोटे का प्रहार किया।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button