Advertisement Here

नक्सली हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल बोले- अब छुटपुट घटनाएं हो रही, इधर रमन सिंह ने कही ये बड़ी बात

रायपुर राजनादगांव। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग जारी है। इस बीच सुकमा में नक्सलियों ने मतदान को प्रभावित करने के लिए आईईडी ब्लास्ट किया है। इस घटना में एक जवान घायल हुआ है। नक्सलियों की इस कायराना करतूत के बाद भी वोटरों में उत्साह कम नहीं हुआ। इधर नक्सली घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और रमन सिंह ने बयान दिया है।

लोग अब अपने गांव में ही वोट करेंगे
सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल कहते हैं, ”हमने 5 साल में जो काम किया है उससे नक्सलवाद काफी हद तक पीछे हट गया है. इसी का नतीजा है कि गांवों के अंदर पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. लोग अपने गांव में ही वोट करेंगे.” नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान प्रतिशत अधिक रहने की संभावना।

रमन सिंह ने कहा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, “भाजपा कम से कम 14 सीट पर जीतकर प्रथम चरण में आ रही है। फेज 1 भी अच्छा रहेगा, फेज 2 भी अच्छा रहेगा और भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी…भूपेश बघेल को ईडी का डर इसलिए है क्योंकि अपराध किया है। अगर आपने भ्रष्टाचार नहीं किया है तो फिर क्यों डरना?”

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button