CM विष्णुदेव साय ने JCB चलाने वाली महिला के लिए बड़ी घोषणा की

रायपुर। CM विष्णुदेव साय ने JCB चलाने वाली महिला के लिए बड़ी घोषणा की। सीएम ने X पर लिखा, नारीशक्ति को प्रणाम। लिखा कि कल “जनदर्शन” कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की पहली महिला जेसीबी चालक दमयंती सोनी से मुलाकात हुई। यह जानकर बहुत ही खुशी हुई कि दमयंती जी की काबिलियत को देख उन्हें एक्सपो में शामिल होने के लिए जापान से बुलावा आया है। उनकी यात्रा का खर्च हमारी सरकार वहन करेगी। दमयंती जी छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उनको जापान यात्रा के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button