Advertisement Here

मेेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, बीजेपी नेताओं से है अच्छी पहचान.. सीएमओ ने खुलेआम दी धमकी

शिकायत में कहा गया है कि सीएमओ दुबे भाजपा नेताओं से करीबी जान पहचान का धौंस दिखाता है। उसने यहां तक कहा है कि वह जो बोलेगा, वही होगा

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के बेरला में पार्षदों सहित अध्यक्ष ने बेरला सीएमओ वनीष दुबे की कार्यप्रणाली के खिलाफ लामबंद होकर मुख्यमंत्री के पास लिखित शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि सीएमओ दुबे भाजपा नेताओं से करीबी जान पहचान का धौंस दिखाता है। उसने यहां तक कहा है कि वह जो बोलेगा, वही होगा। उसका कोई कुछ नहीं कर सकता। ज्ञात हो कि कर्मा माता चौक सौंदर्यीकरण में अतिक्रमण हटाने के बाद 23 दुकानों को व्यवस्थापित किया गया था लेकिन सीएमओ ने 6 माह बाद दो अन्य अपात्र लोगों को दुकान का आबंटन कर दिया।

धमकाया, कहा- मेेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

अपात्र लोगों को दुकान का आबंटन करने की जानकारी जब सदस्यों को हुई तो 15 जनवरी की सामान्य सभा मे आबंटन निरस्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया। मगर सीएमओ ने उस दुकान पर कोई कार्यवाही न कर उल्टा सदस्यों को ही धमका दिया। उसने कहा कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। अधीनस्थ कर्मचारियों को बिना नोटिस के निलंबित कर दिया जाता है। सीएमओ के इस रवैये के कारण सभी लोग परेशान हैं।

कार्यो का भौतिक सत्यापन करने की मांग

नगर पंचायत बेरला में हुए निर्माण व वाहनों में भरवाए गए डीजल के भौतिक सत्यापन की मांग भी पार्षदों ने की। अध्यक्ष रासबिहारी कुर्रे, पार्षद रीना बघेल, शिवझड़ी सिन्हा, लता वर्मा, रेवती साहू, सुनील जैन, दाउलाल कुर्रे, चित्ररेखा साहू, कविता जैन, प्नदीप ठाकुर ने बेरला एसडीएम व विधायक दीपेश साहू के पास लिखित शिकायत की है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button