Advertisement Here

इस सप्ताह टूट सकता है बीते 10 सालों का ठंड का रेकार्ड, आगे कैसा रहेगा मौसम, देखिए

रायपुर. प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। हालांकि बीते 24 घंटों में रात का पारा 1 से 2 डिग्री तक बढ़ा है, लेकिन इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है। प्रदेश में बीते 10 साल का रेकार्ड देखें तो 20 दिसंबर के बाद पारा तेजी से गिरता है।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में फिर से गलन का अहसास बढ़ेगा और पारा 9 डिग्री तक नीचे आ सकता है और बीते सालों का रेकॉर्ड टूट सकता है। बता दें कि रायपुर समेत प्रदेशभर में इस साल भी यही ट्रेंड 28 से 31 दिसंबर के बीच देखने को मिल सकता है।

रायपुर के आंकड़े के मुताबिक 29 दिसंबर 2014 को 9.2, 27 दिसंबर 2015 को 10.7, 27 दिसंबर 2017 को 11.3, 30 दिसंबर 2018 को 8.9, 28 दिसंबर 2019 को 9.6, 21 दिसंबर 2020 को 10.5 और 21 दिसंबर 2021 को 9.2 दर्ज किया गया था।

अब मौसम शुष्क, घटेगा पारा
पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के कारण नमी खत्म हो गई है। जिसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। इसके अलावा पूर्व से गर्म हवा आ रही है इसके कारण न्यूनतम तापमान थोड़ी सी वृद्धि हुई है। अगले 48 घंटों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। रविवार को रायपुर में पारा 13.8 डिग्री पर रहा। 10 शहरों में रात का तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल ठंड से राहत से ज्यादा राहत मिलने की संभावना कम है। जशपुर, कोरबा, कोरिया और अंबिकापुर में घना कोहरा छा रहा है।

उत्तरी हवाओं का असर होगा तेज
वर्तमान में प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाली कोई प्रभावी मौसम प्रणाली भी सक्रिय नहीं है। हवाओं का रुख पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी बना हुआ है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। वहां से आ रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश में एक बार फिर सिहरन बढ़ सकती है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी दो-तीन दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है। इसके बाद रात के तापमान में तेजी से गिरावट हो सकती है।

न्यूनतम दिनांक

11.9 13 दिसंबर 2013

9.2 29 दिसंबर 2014

10.7 27 दिसंबर 2015

11.0 19 दिसंबर 2016

11.3 27 दिसंबर 2017

न्यूनतम दिनांक

8.9 30 दिसंबर 2018

9.6 28 दिसंबर 2019

10.5 21 दिसंबर 2020

9.2 21 दिसंबर 2021

12.8 9 दिसंबर 2022

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button