नक्सलियों के गढ़ में बाइक से पहुंचे कलेक्टर हरिस, ग्रामीणों से मुलाकात कर जाना हाल, लिया ये बड़ा एक्शन
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के जिलों में आज भी लोग मूलभूत सुविधाएं के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कलेक्टर ने एक और बड़ा काम किया है। दरअसल सुकमा कलेक्टर ने घोर नक्सल इलाके के गांवों को निरीक्षण कर लोगों से चर्चा उनके दुख तकलीफों को दूर करने का प्रयास किया है।
सुकमा कलेक्टर हरिस एस बाइक से मानकपाल व एटापाल पहुंचे यहां लोगों से मुलाकात कर उनसे शिक्षा व स्वास्थ्य समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर सवाल किया। इस दौरान जो खामिया सामने आ रही थी। कलेक्टर ने तत्काल समस्या को दूर करने अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उनके साथ सीआइओ लक्ष्मण तिवारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर हरिस एस ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इस और प्रयास करे। कलेक्टर हरिस. एस ने जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र मनकापाल और एटापाल का भ्रमण कर शिक्षा-स्वास्थ्य तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था देखी।
कलेक्टर ने मनकापाल के स्वास्थ्य केंद्र, उचित मूल्य दुकान, आगनबाड़ी केंद, धान खरीदी केंद्र मनकापाल सहित प्राथमिक शाला एटापाल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र मनकापाल का निरीक्षण कर खरीदे गए धान का अब तक उठाव के संबंध में जानकारी ली और शीघ्र धान उठाव के लिए संबंधित मिलर्स को निर्देशित करने को कहा।
कलेक्टर ने मनकापाल और एल्मागुंडा के मध्य स्थित नाला का निरीक्षण कर अधिकारियों को उक्त नाले में पुल निर्माण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक शाला एटापाल का भी निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति, पढ़ाई और मध्यान्ह भोजन के संबंध में जानकारी ली और बच्चों को तय मेन्यू अनुसार मध्यान्ह भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत लक्ष्मण तिवारी, जिला खाद्य अधिकारी जयवर्धन ठाकुर, पीडब्ल्यूडी ईई धनंजय मरकाम और अन्य उपस्थित थे।
शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश
कलेक्टर हरिस एस ने मनकापाल में स्थित स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण के दौरान उक्त स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान पंजीयन की अद्यतन जानकारी ली और कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा से लाभान्वित करने स्थानीय ग्रामीणों का केंद्र में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
पहले भी कर चुके हैं दौरा
इससे पहले भी कलेक्टर ने घोर नक्सल इलाके का दौरा कर चुके है। साल 2022 में कलेक्टर हरीश एस और एसपी सुनील शर्मा ने नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले जगरगुंडा मार्ग पर बाइक पर सवार होकर पहुंचे। कलेक्टर एवं एसपी अपने साथ सड़क को बहाल कराने निर्माण सामग्री एवं मशीनरी भी लेकर पहुंचे थे। पुलिस हाउसिंग विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदारों के माध्यम से मार्ग पर सड़क सुधार का कार्य शुरू कराया गया। कलेक्टर हरीश एस. एवं एसपी सुनील शर्मा की इस पहल से अब जगरगुंडा इलाक़े के ग्रामीणों को बारिश के मौसम में सड़क जाम का सामना नहीं करना पड़ता है। वहीं कलेक्टर एवं एसपी बाइक पर भारी बारिश में तेमेलवाड़ा इलाक़े का दौरा कर स्थिति को देखा।