Advertisement Here

कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा को हो सकती है जेल, खुलेआम नोट बांटने के मामले में ने थमाया नोटिस

CG Lok Sabha Election 2024: बस्तर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस ने विधायक व पूर्व मंत्री कवासी लखमा को उम्मीदवार घोषित किया है। होली से पहले लखमा के नाम का ऐलान हो गया। वहीं होली के मौके पर लखमा लोगों को खुलेआम नोट बांटते हुए नजर आए। फोटो और वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक नेताओं ने विरोध जताया। पत्रिका ने भी इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया। जिसके बाद अब लखमा के खिलाफ कार्रवाई हुई है। कोतवाली थाना में लखमा के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। इधर निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

ऐसे हुआ घटना क्रम

  • होली के मौके पर लोकसभा उम्मीदवार कवाली लखमा खुलेआम नोट बांटते हुए कैमरे में कैद हो गया।
  • दूसरे दिन खबर का असर हुआ और बीजेपी के नेताओं ने कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस ने सफाई में कहा कि कवासी लखमा ने होली के दौरान पंरपरा का निभाया है।
  • लगातार विरोध के बाद आखिरकार विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पर FIR हुई,
    इधर निर्वाचन आयोग ने नोटिस भी थमाया।
  • कोतवाली में लखमा के खिलाफ़ धारा 188, 171 B, 171 E, 171 C IPC एवँ 123 RP Act के तहत मामला दर्ज हुआ।
    -मंदिर के बाहर नोट बांटते कैमरे में हुए थे कैद, वे बस्तर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी है।
  • कांग्रेस ने दी सफाई कहा कि होली के अवसर पर विधायक लोगों को दान दे रहे थे।
  • बता दें कि लोकसभा चुनाव में किसी प्रत्याशी पर सीधे FIR का यह पहला मामला है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button