Advertisement Here

राजनांदगांव के चुनावी सभा में गरजे जेपी नड्डा, कहा – कांग्रेस सिर्फ अपने और अपने परिवार के बारे में सोचते हैं…

राजनांदगांव। पहले चरण की हाईप्रोफाइन सीट राजनांदगांव में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां ठेलकाडीह में आयोजित आमसभा में जेपी नड्डा ने बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया। वहीं कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा, “कांग्रेस ने कभी जनता के बारे में नहीं सोचा, उन्होंने केवल अपने और अपने परिवार के बारे में सोचा। वे छत्तीसगढ़ में विकास के किसी भी काम का जिक्र नहीं कर सकते। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ को इसका नाम दिया। उन्होंने शासन किया लेकिन उन्होंने चिंता नहीं की छत्तीसगढ़।

बता दें कि राजनांदगांव सीट से रमन सिंह और गिरीश देवांगन का मुकाबला है। ऐसे में जीत के लिए बीजेपी एडी चोटी का जोर लगा रही है। बीजेपी अध्यक्ष से पहले अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया था। वहीं अब जेपी नड्डा ने चुनावी सभा और रोड शो कर बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील की है।

बता दें कि प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग 7 नंवबर को होगी। जिसमें राजनांदगांव और कवर्धा की हाईप्रोफाइल सीट भी शामिल है। ऐसे में यहां जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस लगातार चुनाव अभियान कर रही है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button