CG Election 2025: कांग्रेस Vs निर्दलीय प्रत्याशी को मिले 257-257 वोट, फंसा पेंच तो ऐसे हुआ जीत-हार का निर्णय

नगरीय निकाय चुनाव में कई प्रत्याशियों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला। नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के तीन वार्डों में प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखी गई। पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 15 में कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन दास और निर्दलीय प्रत्याशी शाबिर को 257-257 मत प्राप्त हुए। इसके बाद दोनों के बीच मामला फंस गया। जीत और हार का निर्णय करने के लिए आयोग की ओर से लॉटरी निकाला गया। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन की जीत हुई।

भाजपा और निर्दलीय में कांटे की टक्कर

इसी पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 26 में भी भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। भाजपा के प्रत्याशी कमल सिंह को 181 मत प्राप्त हुए जबकि निर्दलीय प्रत्याशी प्यारेलाल दिवाकर को 182 वोट मिले। एक वोट से कमल सिंह चुनाव हार गए। ईवीएम से मतों की गणना हुई तब कमल सिंह जीत की ओर बढ़ रहे थे और उन्हें अपनी जीत पक्की नजर आ रही थी। इसी बीच डाक मतपत्रों का परिणाम आया और कमल एक वोट से चुनाव हार गए। इसके साथ ही उनके चेहरे पर मायूसी छा गई और समर्थक भी निराश हो गए।

दो प्रत्याशियों के बीच रोचक मुकाबला

बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 23 में भी दो प्रत्याशियों के बीच रोचक मुकाबला देखा गया। इस वार्ड में कांग्रेस के प्रत्याशी धनंजय कुमार दीवान को 164 मत प्राप्त हुए। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिलीप कुमार दास ने धनंजय को दो मतों से पराजित किया। दिलीप दास को 166 लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ। स्थानीय निकाय चुनावों में कई वार्डों में प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button