Advertisement Here

कांग्रेस का भरोसे का घोषणापत्र जारी, कर्ज माफी समेत युवाओं, महिलाओं के लिए किए ये 20 वादे

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज भरोसे का घोषणा पत्र जारी कर दिया। कांग्रेस ने किसानों के लिए बड़े ऐलान करते हुए 32 रुपए में धान खरीदी की घोषणा के साथ पिछली बार की तरह इस बार भी कर्ज माफी की घोषणा की है। इसके अलावा युवाओं, महिलाओं को साधते हुए अन्य घोषाएं कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल है।

सीएम बघेल ने राजनांदगांव में लॉन्च किया घोषणापत्र

रायपुर समेत 7 जिलों में 7 दिग्गज नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया है। इनमें रायपुर स्थित राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, राजनांदगांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बिलासपुर में चरण दास महंत, बस्तर में दीपक बैज, अंबिकापुर में टीएस सिंहदेव, कवर्धा में मंत्री मोहम्मद अकबर घोषणा पत्र जारी किया।

कांग्रेस का भरोसे का घोषणा पत्र की बड़ी बातें
– 35 किलो चावल मिलता रहेगा।
– 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ।
– 3200 में धान खरीदी।
– किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी हुई शुरू।
– पहले की तरह इस बार भी किसानों का कर्ज होगा माफ।
– सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में KG से PG तक मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा।
– तेंदूपत्ते का प्रति मानक बोरा ₹6,000 और ₹4,000 सालाना बोनस देंगे।
– गैस सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी।
– जातिगत जनगणना कराई जाएगी।
– 10 लाख तक मुफ्त इलाज होगा।
– युवाओं को लोन पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी।
– “राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना” के तहत देंगे ₹10,000 सालाना।
– उद्योगों के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी।
– 17.5 लाख गरीब परिवार को आवास देने की भी बड़ी घोषणा की
– 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button