Advertisement Here

नहीं थम रहा कोरोना, 3 समेत 11 नए केस मिले, एक की मौत

रायपुर। बधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 11 नए मरीज मिले। वहीं जांजगीर-चांपा के एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिस मरीज की मौत हुई, वह पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित था। पिछले चार दिनों में कोरोना से यह दूसरी मौत है। 24 फरवरी को महासमुंद में एक अधेड़ की मौत हुई थी।

पिछले 24 घंटे में रायपुर में 3 समेत प्रदेश में 11 नए केस मिले हैं। दुर्ग में 5 मरीजों की पहचान की गई है। प्रदेश में संक्रमण दर 0.69 फीसदी है। कुल 1589 सैंपलों की जांच की गई। विभिन्न जिलों में 71 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें 6 से ज्यादा मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

बाकी होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार उन मरीजों की मौत हो रही है, जो पहले से डायबिटीज, हाई बीपी, कैंसर, लीवर या किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button