Advertisement Here

नए कानून पर क्यों मचा इतना बवाल, पंपों में कम नहीं हो रही भीड़, जानें पूरा मामला

रायपुर। महानगरी बस के ड्राइवरों द्वारा नवापारा में परिवहन कानून में संशोधन के विरोध में बस चालक सोमवार को काम पर नहीं गए। वहीं लोगों का ऐसा मानना है कि अब कुछ दिनों तक इस हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों में पेट्रोल डीजल नहीं आएगा। ऐसे में लोग आज अपने वाहनों में कुछ दिनों के लिए पेट्रोल डीजल अधिक मात्रा में भरवाकर रखना चाह रहे है, ताकि उन्हें पेट्रोल डीजल नही मिलने के बाद भी परेशानियां न हो। दूसरी ओर इस हड़ताल से जिला मुख्यालय में यात्री बसों के पहिये थमें रहे, जिससे जिले में आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के विरोध में नवापारा-राजिम में मोटर साइकिल रैली निकाल कर अपना विरोध दर्ज किया। ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के चलते पेट्रोल और डीजल की किल्लत शुरू हो गई है।

पेट्रोल पंपों में स्टॉक खत्म
जैसे ही लोगों को पता चला कि चालकों की हड़ताल है। वैसे ही वाहन चालकों की भीड़ पेट्रोल पंप में लग गई। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पेट्रोल पम्प पर ही जाम की स्थिति लग गई। भारी भीड़ को देखते हुए पेट्रोल पम्प संचालक द्वारा पेट्रोल की लिमिट बना दी गई। शहर के पेट्रोल पंपों में एक बाइक में 100 रुपए तक ही पेट्रोल दिया जा रहा है।

परेशानी: दो दिन और चलेगी हड़ताल
वाहन चालकों का हड़ताल 2 और 3 जनवरी को भी जारी रहेगी। ऐसे में स्थिति और भी बिगड़ सकती है। परिवहन कार्य ठप हो जाएगा। यात्री बसें नहीं चलने से बहुत दिक्कत होगी। सोमवार को वाहन चालक संघ द्वारा कुछ स्कूल बस व अन्य स्कूल वाहन को भी रोका गया और सहयोग की अपील करते हुए दो दिनों तक गाड़ियां नहीं चलाने कहा गया।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button