Advertisement Here

डिलीवरी ब्वॉय निकला पुलिस विभाग का अफसर, झारखंड में क्यों किया ऐसा, जानिए हैरान करने वाला ये मामला

दुर्ग पुलिस साइबर ठग को पकड़ने झारखंड के देवघर जिले के ग्राम दिलीपत्थर पहुंची। वहां तीन दिनों तक रही और डिलीवरी ब्वॉय बनकर रैकी करती रही। इसके बाद साइबर ठग के घर पार्सल लेकर पहुंची और शातिर आरोपी जैकी मंडल (27 वर्ष) को गिरफ्तार कर भिलाई ले आई। पुलिस ने आरोपी के बैंक खाता से 2 लाख 50 हजार रुपए होल्ड भी कराया है।

एएसपी अनुराग झा ने बताया कि सेक्टर-10 निवासी कविता दुबे के मोबाइल पर साइबर ठग जैकी मंडल ने एसबीआई बैंक कर्मचारी बनकर केवाईसी अपडेट का झांसा दिया और 3 लाख रुपए की ठगी कर लिया। एसएसपी रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर मामले की जांच की गई। आरोपी के मोबाइल नंबर से मिलते-जुलते लगभग 100 नंबर को ट्रेस किया गया, लेकिन सारे बंद मिले।

इसी बीच साइबर टीम ने ऑनलाइन खरीदी बिक्री करने वाली वेबसाइट को ट्रेस किया। एक नंबर संदिग्ध नजर आया। जब उसे ट्रेस किया गया तब पता चला कि झारखंड के देवघर जिले के दिलीपत्थर गांव के जैकी मंडल का है। टीम रवाना हुई और तीन दिनों तक रैकी करती रही। अंतत: आरोपी जैकी मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button