Advertisement Here

छत्तीसगढ़ में माता के भक्त ने 9 दिनों के लिए ली समाधि, कठिन तप देखने लगी लोगों भी भीड़

एक युवक ने अपने गुरु के आदेश अनुसार 9 दिनों के लिए समाधि ले ली है। उसके कठिन तप देखकर लोग हैरत में पड़ गए हैं।

भक्ति की शक्ति चैत्र नवरात्र का आज तीसरा दिन है। देशभर में मां शक्ति की आराधना हो रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ में एक भक्त ने माता की भक्ति के लिए कठिन तप करना शुरू कर दिया है। डोंगरगांव के एक युवक ने अपने गुरु के आदेश अनुसार 9 दिनों के लिए समाधि ले ली है। उसके कठिन तप देखकर लोग हैरत में पड़ गए हैं।

शरीर को मिट्टी से ढककर तपस्या में लीन

ग्राम मारगांव निवासी हरिचंद्र पिता घनश्याम उम्र 22 वर्ष सतनामी ने नवरात्रि से कठिन तप शुरू किया है। केवल सिर को बाहर रखकर शरीर को मिट्टी से ढककर तपस्या में लीन हो गया है। इस मामले को लेकर ग्रामीण और परिजनों से शिकायत मिलने के बाद प्रशासन की ओर से तहसीलदार के द्वारा आरआई, पटवारी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया था। युवक को परिजनों सहित टीम ने समझाने की कोशिश की।

युवक के द्वारा बताया गया कि यह समाधि क्रिया उनके गुरु के आदेश अनुसार किया जा रहा है। यह क्रिया 9 दिन तक जारी रहेगा। इस दौरान उसे कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी। तहसीलदार पीएल नाग ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन 9 तारीख से युवक ने यह क्रिया शुरू की है।

दी गई समझाइश लेकिन..

मौके पर राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीम को ग्रामीणों की मौजूदगी में भेजा गया था, जहां युवक से चर्चा की गई। इधर परिजनों ने बताया कि युवक को समझाया गया किंतु वह नहीं माना। बताया कि पटवारी और कोटवार को नियमित रूप से निरीक्षण करने कहा गया है। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी दो-दो दिनों में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कहा गया है।

वर्तमान में युवक स्वस्थ है और ठीक है। ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर लिया गया है जिसमें युवक हरिचंद्र के द्वारा मामले की पूरी जिम्मेदारी ली गई है। देखरेख के लिए एक व्यक्ति को रखा है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button