Advertisement Here

ग्लोबल इंटर्नशिप करें और करियर को दे नई उंचाई

ग्लोबल इंटर्नशिप छात्रों को विविध संस्कृतियों और वर्क कल्चर में ढलने का एक मौका देती है। जब हम दूसरे देश में काम करते हैं तो वहां के रहन-सहन, खान-पान और वहां के लोगों के नजरिए को समझने में मदद मिलती है, जिससे करिअर को आगे बढ़ाना आसान हो जाता हैं। ग्लोबल इंटर्नशिप जब आप करने जाते हैं तो कई देशों के लोगों से मिलना-जुलना होता है, जिससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

कल्चरल कम्युनिकेशन जरूरी

इंटरनेशनल इंटर्नशिप में विभिन्न संस्कृतियों के लोगों के साथ आपका मेलजोल होता है। जिससे कि आप अपनी संस्कृति और दूसरे देशों की संस्कृति को जान और समझ सकते हैं। आज की ग्लोबल दुनिया में यह जरूरी है कि आप विभिन्न देशों के लोगों के साथ काम करें और यह आपके प्रोफेशनल करिअर में मददगार साबित हो सकती है।

रिज्यूमे होगा स्ट्रॉन्ग

अगर आपके रिज्यूमे में ग्लोबल इंटर्नशिप का जिक्र होगा, तो एंप्लॉयर्स का ध्यान आकर्षित हो सकता है। जिससे आपको करिअर में बेहतर मौके मिल सकते हैं। यह आपके लिए नए वातावरण में ढलने और चुनौतियों का सामना करने की आपकी इच्छा को दर्शाता है। इसके अलावा यह आपको दूसरे उम्मीदवारों से अलग भी बनाता है।

दूसरे देश में अलग चुनौती

अगर आप दूसरे देश में इंटर्नशिप के लिए जाते हैं तो यह आपके लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है। आप अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलते हैं। दूसरे देश में वहां आने वाली चुनौतियों का सामना करते हैं। इससे आप मानसिक तौर पर भी काफी मजबूत होते हैं या चीजें आपको बना देती हैं। इससे आप दुनिया को अलग नजरिए से देख सकते हैं। करिअर के दृष्टिकोण से भी आप वहां नौकरी के मौके क्या हैं कैसा माहौल है इन सब चीजों को देख समझ सकते हैं।

नेटवर्किंग भी होगी मजबूत

इंटरनेशनल इंटर्नशिप के दौरान आप अलग-अलग देशों के लोगों के साथ काम करते हैं। जिससे आपके संबंध भी बनते हैं, जो आगे चलकर आपके करिअर में मददगार साबित होते हैं। इससे आपको अपनी फील्ड के विशेषज्ञों से जुड़ने का भी मौका मिलता है। जो अच्छी नौकरी पाने में अहम रोल निभा सकता है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button