Advertisement Here

कहां-कितना हुआ मतदान, देखना है तो डाउनलोड करें वोटर टर्न आउट ऐप, एक क्लिक में दिखेगा प्रतिशत

लोकसभा निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान तिथि 19 अप्रैल को आम नागरिक मतदान प्रतिशत की जानकारी वोटर टर्न आउट मोबाइल एप का उपयोग कर देख सकते हैं। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से मतदान प्रतिशत की स्थिति देख सकते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल

ऐप खोलते ही होम पेज पर सभी राज्यों में संभावित मतदाता की उपस्थिति दिखाई देती है। सबसे ऊपर चुनावी चरण में पूरे देश में मतदान प्रतिशत दिखाई देता है।

ऐप में नीचे की तरफ दाईं और बाईं ओर दो बटन हैं। बाईं तरफ के बटन से यूजर मतदाताओं की उपस्थिति को राज्य के अनुसार या संसदीय क्षेत्र के अनुसार देख सकते हैं।

दाईं ओर के बटन से यूजर किसी भी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता की उपस्थिति की जानकारी राज्य, संसदीय क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से फिल्टर करके देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले यूजर को राज्य चुनना होगा, इसके बाद उस राज्य में संसदीय क्षेत्र चुनना होगा। इसके बाद उस संसदीय क्षेत्र में जिस भी विधानसभा क्षेत्र की जानकारी देखना चाहते हैं उसे चुनना होगा।

किसी भी राज्य या संसदीय क्षेत्र को चुनने पर ऐप उस क्षेत्र में मतदाताओं की संभावित उपस्थिति दिखाता है। वर्तमान में ऐप सिर्फ दूसरे चरण में हुए चुनाव की जानकारी दे रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार ऐप को कुछ दिनों में अपडेट किया जाएगा, जिसके बाद चुनाव के चरण के हिसाब से महिला और पुरुष मतदाताओं का उपस्थिति प्रतिशत भी अलग-अलग दिखाई देगा।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button