Advertisement Here

हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवर फिर से जा सकते हैं हड़ताल पर, 10 जनवरी के बाद होगा फैसला

हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवर एक बार फिर आंदोलन करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसके लिए 10 जनवरी को भाठागांव बस स्टैण्ड में बैठक का आयोजन किया गया है। इस दौरान हड़ताल और आंदोलन को लेकर चर्चा होगी और साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की भी जाएगी। छत्तीसगढ़ बस कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला ने रविवार को भाठागांव बस स्टैण्ड में पत्रकार वार्ता ली।

उन्होंने बताया कि प्रदेश बस कर्मचारी संघ की बैठक का आयोजन किया गया, इसमें सभी जिलों के अध्यक्ष और ड्राइवर संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में हिट एंड रन का कानून वापस नहीं लेने पर हड़ताल करने पर सहमति बनी है। साथ ही वाहनों की चाबी ट्रांसपोर्टर को सौंपी जाएगी।

बताया कि उनके आंदोलन से घबराकर केवल कुछ समय के लिए कानून लागू नहीं करने की साजिश रची गई है। इस दौरान छत्तीसगढ़ ड्राइवर एकता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष स्टालिन पाल, प्रदेश प्रभारी बशीरुद्दीन कुरैशी, छत्तीसगढ़ वाहन चालक संघ से प्रदेश अध्यक्ष गेंदलाल साहू, छत्तीसगढ़ ड्राइवर महागठबंधन के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सेन और प्रदेश प्रभारी संतोष देवांगन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

देशभर में थम गए थे पहिए

ड्राइवर यूनियन की हड़ताल के चलते प्रदेश के साथ ही देशभर में वाहनों के पहिए थम गए थे। सड़क के रास्ते 3 दिन माल परिवहन बंद होने से कालाबाजारी और राशनिंग शुरू हो गई थी। पेंट्रोल पंपों से लेकर गैस की किल्लत तक देखने को मिली। इसके बाद केंद्रीय गृह सचिव ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों को बुलवाकर हिट एंड रन कानून को लागू नहीं करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद ड्राइवर काम पर वापस लौटे थे।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button