Weather News: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, मैनपाट में जमी ओस की बूंदे, सरगुजा संभाग में चली शीतलहर

रायपुर/अम्बिकापुर उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने प्रदेश के मौसम को फिर से सर्द कर दिया है। पिछले 24 घंटे में पारा 3 से 4 डिग्री तक गिर गया है। इसके कारण सरगुजा व बिलासपुर संभाग के कुछ इलाकों में शीतलहर जैसे हालात है। राजधानी में पारा 2.2 डिग्री लुढ़क गया। इससे न्यूनतम तापमान 13 डिग्री पर आ गया। बुधवार को बलरामपुर प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडा रहा। वहां का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री रेकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा। इसके अगले तीन दिनों बाद 3 से 5 डिग्री तक बढ़ेगा। इससे ठंड में कमी आएगी।

लुढ़का पारा

कोई भी सिस्टम नहीं होने के कारण प्रदेश का मौसम शुष्क हो गया है। इसके कारण प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारा लुढ़का है। पारा लुढ़कने से पहाड़ी व मैदानी इलाकों में अच्छी ठंड पड़ रही है। हालांकि ऐसा मौसम ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा। जगदलपुर का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री रहा, जो रायपुर से भी ज्यादा है। सुकमा प्रदेश में सबसे गर्म रहा। वहां पारा 30 डिग्री पर रहा। यह भी रायपुर से 3.2 डिग्री ज्यादा है। गौर करने वाली बात ये है कि दोनों ही इलाके पहाड़ी क्षेत्रों से घिरे हैं।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button