She News: खेल-खेल में दौड़ने वाली पूर्वी देश का बढ़ा रही गौरव, जानें उनके बारे में..
खेल-खेल में दौड़ने वाली अलवर की पूर्वी को नहीं पता था कि खेल ही उसे सफलता की ऊंचाई तक पहुंचा देंगे। आर्थिक संकट के बाद भी अलवर की पूर्वी शर्मा ने क्षेत्र का मान बढ़ाया।कक्षा 10 में पढ़ने वाली पूर्वी एथलीट के तौर पर लबी कूद और दौड़ में नेशनल स्तर पर भाग ले चुकी हैं, साथ ही राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। पूर्वी कहती हैं कि उन्हें खेलने की प्रेरणा अपने पिता से मिली।
उनके पिता क्रिकेट के खिलाड़ी रह चुके हैं, लेकिन पारिवारिक स्थितियों के कारण वह आगे खेल नहीं सके। उनके सपनों को पूरा करने के लिए पूर्वी कक्षा 6 से ही एथलेटिक्स खेलों से जुड़ र्गईं। पूर्वी बताती हैं कि शुरुआत में पैसों की कमी के कारण परेशानी भी आई। इस वजह से कई बार लोगों ने कहा कि यह सब छोड़ो और पढ़ाई कर आगे नौकरी की तैयारी करो, लेकिन उन्होंने हिमत नहीं हारी।
मेडल का लगा दिया ढेर
पूर्वी ने शाहपुरा में राज्य स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड में गोल्ड मेडल जीता, रांची में हुई नेशनल प्रतियोगिता में भी भाग लिया। 2022-23 में जिला स्तरीय विद्यालयी प्रतियोगिता थानागाजी में 100 मीटर में गोल्ड मेडल, 2023-24 में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर और 100 मीटर बाधा दौड में गोल्ड मेडल के साथ बेस्ट एथलीट का खिताब भी मिला। 2024-25 में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर और लंबी कूद में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। कोटा में 2023 में जूनियर स्टेट एथलेटिक्स में कांस्य मेडल, प्रतापगढ में विद्यालय स्तरीय राज्य प्रतियोगिता में दो कांस्य मेडल जीत चुकी हैं।