Education: स्कूलों में डमी प्रवेश पर सख्ती से बदला कोचिंग सिस्टम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से डमी विद्यार्थियों पर सख्ती के बाद देशभर के कोचिंग संस्थानों ने अपना शिक्षण तंत्र बदल लिया है। कोचिंग संस्थानों ने सुबह के बैच बंद कर दोपहर 2 बजे के बाद क्लास शुरू करने का फैसला किया है। ड्रॉपर और रिपीटर्स के लिए ही सुबह के बैच रखे गए हैं। इस बदलाव ने कोचिंग सिटी कोटा के पूरे ‘इको सिस्टम’ को बदल दिया है। वहीं निजी स्कूल डमी एडमिशन से इनकार कर रहे हैं। बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए पैरेंट्स की काउंसलिंग कर रहे हैं। सीबीएसई नियमों के अनुसार बोर्ड परीक्षा के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।

नीट और जेईई की तैयारी के लिए कोटा और सीकर जैसे शहरों में देशभर से छात्र आते हैं। वे स्कूलों में डमी एडमिशन लेकर कोचिंग में पढ़ाई करते थे। अब सीबीएसई की सख्ती के चलते छात्र सुबह 6 घंटे स्कूल और दोपहर बाद 6 घंटे कोचिंग में पढ़ रहे हैं। इसके बाद सेल्फ स्टडी का समय भी चाहिए। इस दोहरे दबाव से पैरेंट्स सीबीएसई के बजाय स्टेट बोर्ड में बच्चों का दाखिला कराने की सोच रहे हैं।

सीबीएसई ने डमी एडमिशन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि अनुपस्थित छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसकी जिम्मेदारी स्टूडेंट्स और पैरेंट्स की होगी। बोर्ड ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) का विकल्प सुझाया है। इसके साथ ही शैक्षणिक सत्र 2025-26 से यह नियम लागू करने की सिफारिश की गई है। पिछले साल सीबीएसई ने डमी प्रवेश देने वाले 21 स्कूलों की मान्यता रद्द की थी, जिनमें राजस्थान के 5 स्कूल शामिल थे।

सीबीएसई का कहना है कि डमी एडमिशन स्कूली शिक्षा के उद्देश्य के खिलाफ है। इससे बच्चों के विकास पर बुरा असर डालता है। वहीं पैरेंट्स और विशेषज्ञों का मानना है कि स्कूल और कोचिंग के 12 घंटे के शेड्यूल से बच्चों पर मानसिक और शारीरिक दबाव बढ़ गया है। सेल्फ स्टडी का समय न मिलने से उनकी थकान बढ़ रही है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button