CG Education: पीजी में प्रवेश के लिए शिक्षा विभाग ने दूसरी बार जारी की मेरिट लिस्ट, 1085 छात्रों के नाम

पीजी में प्रवेश के लिए कट ऑफ घटाने के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सोमवार को नई मेरिट सूची जारी कर दी है। पहली मेरिट सूची पिछले साल 19 नवंबर को आई थी। नई मेरिट सूची के आने के बाद पात्रतानुसार छात्रों को पीजी की सीटें आवंटित की जाएगी। प्रदेश में दो राउडं की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। तीसरे राउंड की तैयारी चल रही है।
घटा दिया कट ऑफ मार्क्स
एनएमसी की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने 6 जनवरी को कट ऑफ मार्क्स घटा दिया है। अब जनरल और ईडब्ल्रूूएस कोटे में 15, एसटी, एससी व ओबीसी केटेगरी में 10 परसेंटाइल वाले छात्र प्रवेश के लिए पात्र होंगे। कट ऑफ घटाने के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने थर्ड राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग स्थगित कर दी थी। दरअसल 6 जनवरी से छात्रों को च्वाइस फिलिंग करनी थी।
कट ऑफ घटाने के बाद 10 से 15 परसेंटाइल या इससे अधिक अंक वाले प्रवेश ले सकेंगे। विशेषज्ञों के अनुसार देशभर के मेडिकल कॉलेजों में सीटें नहीं भरने के कारण एनएमसी ने ये निर्णय लिया है। प्रदेश में भी एमडी-एमएस की काफी सीेटें खाली हैं। छात्रों को 13 जनवरी तक पंजीयन करने का दोबारा मौका दिया गया था।
पीजी में 502 सीटें
प्रदेश में पीजी की कुल 502 सीटें हैं। इनमें स्टेट कोटे के लिए 319, आल इंडिया के लिए 157 व एनआरआई के लिए 26 सीटें रिजर्व हैं। इनमें 6 सरकारी कॉलेजों में कुल 316 जबकि तीन निजी कॉलेजों में 186 सीटें हैं। सरकारी में स्टेट की 156 व ऑल इंडिया की 155, वहीं निजी में 186 में 160 स्टेट व मैनेजमेंट कोटे की सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। काउंसलिंग फरवरी में भी चलेगी।