अब कटेगी उपभोक्ताओं की जेब, प्रति यूनिट 20 पैसे बढ़कर आए बिजली बिल, देखिए नया भाव
प्रदेशभर के आम बिजली उपभोक्ताओं को जुलाई माह के बिजली बिल में बड़ा झटका लगने वाला है। इस माह जून में बढ़ाए गए 8.35 फीसदी बिजली दर के रेट से उपभोक्ताओं का बिल आएगा। यानि प्रति यूनिट 20 पैसे बढ़कर आए बिजली बिल को इस माह भरना पड़ेगा। छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग ने एक जून को सभी कैटेगरी की बिजली दरों में 8.35 फीसदी वृद्धि करने का फैसला लिया था। इससे अब घरेलू और गैर घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 20 पैसे प्रति यूनिट अधिक देना पड़ेगा। अब जुलाई में उपभोक्ताओं को आने वाला बिजली बिल नए टैरिफ प्लान के अनुसार आएगा। उपभोक्ताओं के जेब में अब महंगी बिल का बोझ भी पडऩे वाला है।
घाटा पूरा करने का हवाला
बिजली विभाग के अनुसार पुराने टैरिफ पर कंपनी को 4 हजार 420 करोड़ का घाटा हुआ है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 4 हजार 420 करोड़ राजस्व घाटे के स्थान पर 2 हजार 819 करोड़ राजस्व घाटा अनुमानित है। कंपनी के सकल राजस्व घाटा को कम करने के लिए राज्य शासन ने 1 हजार करोड़ देने का निर्णय लिया है। अनुदान मिलने के कारण सभी उपभोक्ता कैटेगरी की बिजली दरों में 8.35 फीसदी बढ़ाया गया है। इससे औसत बिजली सप्लाई दर प्रति यूनिट 6.92 रुपए होगा। यह वर्तमान औसत बिजली दर से 53 पैसे अधिक है।
किसानों को छूट मिलती रहेगी
बिना सब्सिडी वाले कृषि विद्युत पंप का इस्तेमाल करने वाले किसानों को ऊर्जा प्रभार में 20 फीसदी छूट मिलती रहेगी। खेत में लगे विद्युत पंपों, खेतों के रखरखाव के लिए विद्युत कनेक्शन में 100 वॉट तक में लाइट व पंखा चलाने की अनुमति रहेगी। ग्रामीण, बस्तर, आदिवासी इलाकों में संचालित सरकारी कार्यालय, अस्पताल, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक सेंटरों को ऊर्जा प्रभार में 5 फीसदी की छूट जारी रहेगी।
हाफ बिल योजना का लाभ जारी रहेगा
टैरिफ के बढ़ोत्तरी के बाद भी प्रदेश में पहले से लागू हाफ बिजली बिल योजना का लाभ जारी रहेेगा। हाफ बिजली बिल रियायत का लाभ 400 यूनिट तक खपत पर मिलती है। पुराने टैरिफ के अनुसार 400 यूनिट तक खपत पर 1000 से ज्यादा का फायदा उपभोक्ताओं को मिल रहा था। अब जुलाई माह में 8.35 फीसदी बढ़ोतरी के साथ गणना की जाएगी।
यह रहेगा नया स्लैब दर
घरेलू उपभोक्ताओं
यूनिट पुराना टैरिफ नया टैरिफ
0-100 3.70 3.90 रुपए/यूनिट
101-200 3.90 4.10 रुपए/यूनिट
201-400 5.30 5.50 रुपए/यूनिट
401-600 6.30 6.50 रुपए/यूनिट
601 से ज्यादा 7.90 8.10 रुपए/यूनिट
गैर घरेलू उपभोक्ताओं
सिंगल फेज
0-100 5.85 6.05 रुपए/यूनिट
101-400 6.85 7.05 रुपए/यूनिट
400 से ज्यादा 8.25 8.45 रुपए/ यूनिट
तीन फेज (15किलोवाट तक)
0-400 6.85 7.05 रुपए/यूनिट
401 से ज्यादा 8.25 8.45 रुपए/यूनिट
तीन फेज 15 किलोवाट से ज्यादा
कोई स्लैब नहीं 7.55 7.75 रुपए/यूनिट
उपभोक्ताओं की कटेगी जेब
घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं को विद्युत दर 20 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा देना होगा। कृषि पंपों के लिए बिजली दर 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी। टीओडी की संरचना में परिवर्तन किया गया पर्यावरण संरक्षण व कार्बन फुटप्रिंट घटाने अक्षय ऊर्जा खरीदने के लिए ग्रीन एनर्जी चार्ज का निर्धारण रेलवे के टैक्शन लोड के लिए 20 फीसदी लोड फैक्टर रिबेट खत्म एचवी-5, एलवी-5 श्रेणी के मिलों को ऊर्जा प्रभार में 5 फीसदी छूट जारी रहेगी।
1 जून को छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग ने नए टैरिफ की घोषणा की थी, जिसके अनुसार 8.35 फीसदी यानि 20 पैसे प्रति यूनिट घरेलू बिजली दर बढ़ोतरी की गई थी। जुलाई में नए टैरिफ के अनुसार उपभोक्ताओं का बिजली बिल आएगा।
हेमंत वर्मा, चेयरमैन, विद्युत नियामक आयोग छत्तीसगढ़