Advertisement Here

जंगल में अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को हाथी ने पकड़ा, सामने आया वीडियो

अवैध रेत खनन कर जंगल के रास्ते परिवहन करते एक ट्रेलर चालक का सामना दंतैल हाथी से हो गया। दंतैल हाथी को देखते ही ट्रेलर चालक डरकर गाड़ी को छोड़ भागा। कुछ देर बाद दंतैल ने ट्रेक्टर को पीछे से धक्का देकर सड़क से किनारे हटाने की कोशिश की। एक पेड़ से टकराकर ट्रेक्टर रूक गया। खुद ड्रायवर ने दूर से इसका वीडियो बनाया जो कि सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

मामला कटघोरा वनमंडल के केंदई वनपरिक्षेत्र के सिरमिना सर्किल के मिसिया गांव से लगे जंगल की बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते दो महीने से पास के नाले से अवैध रेत खनन जोरों से चल रहा है। जंगल के पगडंडी के रास्ते से ट्रेक्टरों का परिवहन होता है। शुक्रवार को एक ट्रेक्टर चालक जंगल के रास्ते से रेत का परिवहन कर रहा था। इसी बीच उसका सामना एक दंतैल हाथी से हो गया। दंतैल हाथी को देखते ही ट्रेक्टर चालक घबरा गया और वाहन से उतरकर दूर भाग गया। इसके बाद दंतैल ने ट्रेक्टर को पीछे से कई बार धक्का देकर सड़क से हटाने की कोशिश की। हालांकि एक बड़ी घटना टल गई।

जंगल से अवैध तरीके से वाहनों की हो रही आवाजाही

जंगल के भीतर बड़े वाहनों के आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध होता है। विशेषकर हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इस नियम का कड़ाई से पालन होना चाहिए। उसके बाद भी जंगल के रास्तों में अवैध परिवहन धड़ल्ले से हो रहा है। स्थानीय बीट गार्ड और वन प्रबंधन समितियों द्वारा किसी तरह की कार्रवाई भी नहीं की जाती है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button