PoK में इमरजेंसी के हालात, इधर LOC पार दहशत, 1000+ मदरसे बंद किए

नई दिल्ली. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई से बेहद डरा हुआ है। उसे आशंका है कि भारत कभी भी हमला कर सकता है। इसी दहशत से पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। पीओके के लोगों को दो माह का राशन रखने का आदेश दिया है। लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास रहने वाले लोगों को खास सतर्क रहने के लिए कहा गया है। पहलगाम हमले में 26 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी।

पीओके के ‘प्रधानमंत्री’ चौधरी अनवर उल हक ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि हमने खाद्य पदार्थ, दवाइयों और अन्य बुनियादी आवश्यकताओं के लिए एक अरब रुपए (3.5 मिलियन डॉलर) का आपातकालीन कोष भी बनाया है। इसके साथ ही एलओसी के नजदीक स्थित इलाकों में आपातकाल में सड़कों को सुचारू रखने के लिए मशीनरी को तैनात किया गया है।

इस बीच पाकिस्तानी अधिकारियों ने कश्मीर में करीब 1,000 से अधिक मदरसों को 10 दिन के लिए बंद कर दिया है। मुजफ्फराबाद और एलओसी के पास के कस्बों में स्कूलों में भी ट्रेनिंग कैंप बना दिए हैं। इन कैंपों में 11 साल के बच्चों को भी आग बुझाने, प्राथमिक उपचार करने और घायलों को स्ट्रेचर पर ले जाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। चकौटी जैसे गांवों में बंकरों को सही किया जा रहा है। उधर, पाकिस्तान की सेना ने एलओसी पर गुरुवार की रात लगातार 8वें दिन भी बिना उकसावे गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी गोलीबारी का जवाब दिया।

छह लोगों को पाक भेजने पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने श्रीनगर के अहमद तारिक भट्ट के परिवार के 6 सदस्यों को पाकिस्तान भेजे जाने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि जब तक इन लोगों के आइडी वेरिफाई नहीं हो जाते, तब तक इन्हें डिपोर्ट नहीं किया जाए। केंद्र सरकार के आदेश के बाद भट्ट परिवार को देश छोड़ने का नोटिस मिला। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। भट्ट परिवार के सदस्य 1997 से 2000 के बीच पीओके से भारत आए थे। उन पर वीजा खत्म होने के बाद भी भारत में रहने का आरोप है।

पाक पीएम का यू-ट्यूब चैनल ब्लॉक

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया। इससे पहले पाकिस्तान के वित्त मंत्री ख्वाजा आसिफ और सेना की मीडिया शाखा आइएसपीआर सहित दर्जनों लोगों के खाते भी ब्लॉक किए जा चुके हैं। इसके अलावा क्रिकेटर बाबर आजम, हारिस रऊफ, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी के इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद कर दिए हैं।

बॉर्डर पर फंसे लोगों को लेने को मजबूर

भारत सरकार की सख्ती के बाद अब पाकिस्तान भारत में फंसे अपने नागरिकों को लेने के लिए मजबूर हो गया। पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने की समय सीमा 30 अप्रेल को समाप्त हो गई थी, इसके बाद गुरुवार को अटारी-वाघा बॉर्डर बंद कर दिया गया। इस दौरान 70 पाक नागरिक बॉर्डर पर फंस गए। पाकिस्तान नागरिकों को वापस लेने को तैयार नहीं था। मामला पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय तक पहुंचा तो आनाकानी के बाद वह नागरिकों को वापस लेने को तैयार हुआ।

हां, हमने आतंकियों को पाला: बिलावल

इस्लामाबाद. पाक के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कबूल किया है कि उनके देश में आतंकियों को पनाह और पैसा मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का अतीत आतंकी समूहों से जुड़ा रहा है, यह कोई रहस्य नहीं है। बिलावल ने कहा कि यह काम पश्चिमी देशों के साथ मिलकर किया, जिसका खामियाजा बाद में उनके देश ने भुगता है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button