Advertisement Here

बड़ी खबर : चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को मिलेगा भत्ता, जारी हुआ आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। निर्वाचन आयोग ने आज भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया है। जिसके तहत मतदान दलों में शामिल अधिकारी, कर्मचारियों को 7 और 17 नवंबर को ड्यूटी के दिन दिए जाने वाले भत्ते तय कर दिए हैं।

निर्वाचन आयोग ने एक ​सूची जारी कर इसकी जानकारी दी है। जिसके मुताबिक पीठासीन अधिकारी को 400 रूपए, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 250 रूपए दैनिक भत्ता मिलेगा। यह राशि उनके बैंक खातों तत्काल जारी होंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों चुनाव संपन्न होंगे। पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। इसे लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी हो गई है। एक दिन पहले बसों से कर्मचारियों को उनके मतदान केंद्र भेजे जाएंगे। इसी तरह 17 नवंबर को भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी। वहीं वोटों की गिनती जिला मुख्यालय में 3 दिसंबर को होगी।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button