Advertisement Here

30 टका कका वाली सरकार को बाहर का रास्ता दिखाना है.. कांकेर के चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात

कांकेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांकेर के गोविंदपुर में संकल्प रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेक नीयत से काम नहीं कर सकती है। 10 साल से कांग्रेस केंद्र सरकार में नहीं है। इसलिए कांग्रेस की तिजोरी खाली हो रही है। मुख्यमंत्री को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री को लेकर कहा जाता है कि 30 टका कका आपका काम पक्का ऐसी 30 टका वाली कांग्रेस सरकार और कका को बाहर करना है।

गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों को मिला?

आपने पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार की विफलता देखी है। इन वर्षों में केवल कांग्रेस नेताओं और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति में विकास हुआ क्योंकि उनके बंगले और कारों की संख्या में वृद्धि हुई। क्या हुआ?” क्या कांकेर और बस्तर के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों को मिला? कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लोगों को जर्जर सड़कें और खराब हालत वाले अस्पताल और स्कूल दिए। कांग्रेस ने सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी का नया रिकॉर्ड बनाया है।

भाजपा सरकार से दुश्मनी निकालते रहे ये लोग

आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए राज्य की जनता और भाजपा ने मिलकर काम किया। जब तक कांग्रेस की सरकार रही, वे यहां भाजपा सरकार से दुश्मनी निकालते रहे। लेकिन हमने फिर भी राज्य के विकास के लिए काम किया। यह चुनाव सिर्फ एक विधायक या मुख्यमंत्री चुनने के लिए नहीं है, बल्कि यह आपका और आपके बच्चों का भविष्य तय करने का चुनाव है।”

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

– उन्होंन आमुष्मान योजना और बच्चों की शिक्षा पर बात करते हुए कहा कि हम हर बच्चे को पढ़ाना चाहते है। 10 साल के कांग्रेस केंद्र में नहीं है उसकी तिजोरी खाली हो रहे है इस कारण कांग्रेंस ने छत्तीसगढ़ को खोखला कर दिया। अब इस सरकार को बाहर का राश्ता दिखाना है। छत्तीसगढ़ में अथाह खनिज संपदा है।

आम सभा को किया संबोधित
– यह चुनाव सिर्फ विधायक मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं है बल्कि यह अपने भविष्य का फैसला करने का चुनाव है। एक बच्ची ने फोटो लाई तो उसे मोदी ने कहा कि

– बीते 5 सालों में कांग्रेंस के नेताओं की कोठिया, बंगले का विकास हुआ है। कांग्रेस के नेताओं के बच्चों और उनके रिशतेदारों का फायदा हुआ है जबकि आदिवासी परिवारों काो क्.ा मिला टूटी फूटी सड़के दी है कांग्रेंस ने सरकारी दफ्तरों में धूसखोरी का रिकार्ड मनाया है।

– इसलिए बस्तर , कांकेर और पूरा प्रदेश कह रहा है और नहीं सहिबों बदल कर रहिवों
छत्तीसगढ़ के गरीबों के लिए भी लाखों घर बनाना है। मेरे परिवार के लोगों के लिए घर बनाना है।

– पीएम मोदी ने कहा कि गंगाजल की झूठी कसम खाने का काम कांग्रेस ही कर सकती है। 30 टक्के टका आपका काम पक्का.. ऐसे कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाना है।

– बीते नौ वर्षों के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार का एक ही लक्ष्‍य रहा है। गरीब का कल्‍याण, आदिवासी का कल्‍याण। इसलिए हमने पक्‍के मकान की योजना बनाई। अभी तक चार करोड़ अधिक पक्‍का मकान मिल चुका है।

– लेकिन छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार अड़ंगा डाल रही है। मैं आज आपको वादा करता हूं। छत्‍तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद पीएम आवास के काम को और तेज किया जाएगा।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button