Advertisement Here

रथ में बिठाकर सेवानिवृत शिक्षक को दी भावभिनी विदाई, सम्मान में उमड़ा पूरा गांव

खैरागढ़. ब्लॉक के ग्राम सण्डी के प्राथमिक स्कूल से लेकर पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षक के रूप में लगातार 38 वर्षों तक शिक्षिकीय दायित्व निभाने के बाद सेवानिवृत हुए शिक्षक दिलीप सिंह बैस का स्कूल प्रबंधन समिति सहित ग्रामीणों और पालकों ने गांव में रथ से भ्रमण कराकर भावभीनी विदाई दी।

शिक्षिकीय अध्यापन कार्य करने के दौरान छात्र-छात्राओं, शिक्षकाें के साथ पालकों और ग्रामीणों से भी बेहतर समन्वय स्थापित कर शिक्षा के लिए बेहतर कार्य करने में माहिर रहे शिक्षक दिलीप सिंह बैस की विदाई में पूरा गांव उमड़ पड़ा। उच्च वर्ग शिक्षक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद ग्रामवासियों ने एतिहासिक विदाई समारोह आयोजित कर उनके दीर्घायु जीवन की कामना करते कहा कि ग्रामवासियों के प्रति उनका प्रेम एवं व्यवहार सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

विदाई समारोह के दौरान शिक्षक दिलीप सिंह बैस को रथ में बिठाकर बाजे-गाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान गांव के हर घर के द्वार में ग्रामीणों ने शिक्षक बैस को माला पहनाकर, तिलक लगाकर, श्रीफल एवं सामग्री और स्मृति चिन्ह भेंट कर आरती उतार कर उनका सम्मान किया। शाला प्रागंण में सम्मान समारोह आयोजित कर शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गई।

ग्रामवासियों ने इस दौरान उनके 38 वर्षों की सेवा, लोकप्रियता को कभी न भूलने की बात करते हुए कहा कि शिक्षक बैस ने गांव में परिवार के सदस्य की तरह मेल मिलाप रखते सभी के सुख-दुख में सहभागी रहे। शाला में भी छात्रों, शिक्षकाें के साथ प्रेम और लगाव रहा। विदाई सम्मान समारोह में नंदू मिह गौतम, धिराज वर्मा, चेतन वर्मा, डोमार वर्मा, गिरधारी वर्मा, राजाराम वर्मा, राम शर्मा, गोरेलाल वर्मा, यशपाल वर्मा, टिकैत वर्मा चंद्रकुमार वर्मा, हीरा लाल वर्मा, गोवर्धन वर्मा, कामता यादव, धनाजी वर्मा सहित पंचायत के पंचगण एवं ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button