Advertisement Here

प्रति एकड़ 19 हजार 257 रु का लाभ होगा किसानों को, जानिए विष्णु सरकार की ये नई योजना

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा ने एक बयान में कहा कि धान कीमत के अंतर राशि के भुगतान के लिए राज्य की भाजपा सरकार ने कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत 12 हजार करोड़ का प्रवधान कर एक और मोदी गारंटी को पूरा कर दिया।

छत्तीसगढ़ किसान एवं भाजपा किसान मोर्चा ने इसके लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार माना है। किसान नेता शर्मा ने आगे कहा कि इस योजना से किसानों को प्रति एकड़ 19 हजार 257 रु की अतिरिक्त प्राप्ति होगी और यह राशि किसानों को एकमुस्त प्राप्त होगी, यह राशि पूर्व सरकार द्वारा झूला झूला कर चार पांच में दिए जाने वाले राशि के दोगुना से भी अधिक है।

प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने योजना के नाम करण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार होती तो इसका नामकरण परिवारवाद के भेंट चढ़ गई होती । भाजपा की साय सरकार द्वारा इस बार 145 लाख टन धान की खरीदी कर इतिहास रच दिया गया। प्रवक्ता संदीप शर्मा ने धान खरीदी पर कांग्रेसी विधायको द्वारा बहिर्गमन को नौटंकी करार देता हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोई ड्रामेबाजी से बचने कहा और चुनौती देते हुए पूछा कि वे ऐसे किसानों की प्रमाणित सूची जारी करे जो किसान धान बेचने पात्र हैं और जिन्हें निर्धारित समय मे टोकन प्राप्त नही हुआ या टोकन प्राप्त हुआ और धान नही बिका।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button