Advertisement Here

Festival Date: फरवरी में शिवरात्रि समेत कई व्रत और त्योहार, देखें तिथियां

साल 2024 का पहला महीना जनवरी अब समाप्त होने को है। कुछ दिन बाद फरवरी माह आरम्भ होने जा रहा है। हिन्दू पंचांग के अनुसार फरवरी का महीना बेहद खास होता है क्योंकि इस साल ग्रहों के गोचर के साथ कई बड़े व्रत त्योहार भी पड़ रहे हैं। फरवरी में षटतिला एकादशी से लेकर मासिक शिवरात्रि जैसे कई व्रत और त्योहार आएंगे।

भगवान विष्णु को समर्पित हैं तिथियां
6 फरवरी षटतिला एकादशी: इस दिन तिल का बहुत महत्व है। षटतिला एकादशी पर तिल का छह तरीके से इस्तेमाल करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। ये भगवान विष्णु को समर्पित है।

9 फरवरी माघ अमावस्या, मौनी अमावस्या: इस अमावस्या के दिन मौन रहकर व्रत रखने के पीछे मान्यता है कि इससे साधक अपनी कमियों को समझकर उन्हें दूर करने की कोशिश करता है।

14 फरवरी बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा: ये त्योहार ज्ञान, विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। वसंत पंचमी से बसंत ऋ तु की शुरुआत होती है। इस दिन पीला रंग का विशेष महत्व है।

फरवरी माह के व्रत-त्योहार
6 फरवरी षटतिला एकादशी

7 फरवरी प्रदोष व्रत (कृष्ण)

8 फरवरी मासिक शिवरात्रि

9 फरवरी माघ अमावस्या

13 फरवरी कुम्भ संक्रांति

14 फरवरी बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा

20 फरवरी जया एकादशी

21 फरवरी प्रदोष व्रत (शुक्ल)

24 फरवरी माघ पूर्णिमा व्रत

28 फरवरी संकष्टी चतुर्थी

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button