दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर, 4 युवकों की मौत, 1 गंभीर, सीएम विष्णु ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ के जशपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। दो बाइकों में आमने—सामने टक्कर होने से 4 युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है, जहां इलाज जारी है। हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख जताया है। सीएम ने सोशल मीडिया के जरिए मैं प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। घायल युवक के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार हादसा जिले के तुमला क्षेत्र के गंझियाडीह धान मंडी के पास हुआ है। हादसे में पांच में से सिर्फ एक युवक की जान बच पाई है। जिसका इलाज रायगढ़ में चल रहा है। बताया गया कि गंझियाडीह ग्राम में रात 9 बजे के पास दो बाइक की आपस में भीषण टक्कर हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतना जबरदस्त था कि घटना स्थल पर चारों युवक की मौत हो गई। बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त एक बाइक पर तीन और एक बाइक पर 2 लोग सवार थे। मृतकों में खगेश्वर धोबी कोल्हेंनझरिया, चंदन नायक गंझियाडीह, उमा शंकर चौहान और कोल्हेंन झरिया निवासी है। चारों के शवों को फरसाबहार स्वास्थ्य केंद्र की मर्चुरी कक्ष में रखा गया है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।
Back to top button