Fraud Case: पाकिस्तान से आ रही कॉल, बचने अपनाए ये तरीका नहीं तो..
मैं पुलिस वाला बोल रहा हूं। आपके बेटे ने किया है…लेन-देन करके मामला सुलझा लो। गिरफ्तार युवती ने आपका नंबर दिया है…कुछ इस तरह से वाट्सऐप कॉल या मैसेज आए, तो सावधान रहें। यह साइबर ठगों की करतूत है। वाट्सऐप की डीपी में किसी पुलिस अफसर का वर्दी वाला फोटो लगाकर लोगों को वाट्सऐप कॉल करते हैं। उन्हें तरह-तरह से डराया जाता है। कभी पति के नाम पर तो कभी बेटा-बेटी के किसी आपराधिक कृत्य में फंसने की जानकारी देते हैं। फिर उन्हें बचाने के नाम पर पैसे मांगते हैं।
साइबर ठगी करने वाले अब वर्दी का डर दिखाकर ठगी कर रहे हैं। वाट्सऐप की डीपी में पुलिस अफसर, सीबीआई लिखा फोटो लगाकर रखते हैं। वाट्सऐप कॉल के साथ यह डीपी देखकर कई उन्हें सही का पुलिस अधिकारी समझ लेते हैं। इसके बाद मामला सुलझाने के नाम पर उनके बताए बैंक खाते में पैसा जमा करते हैं।
अधिकांश नंबर पाकिस्तान वाले
पीड़ितों के पास आने वाले अधिकांश वाट्सऐप कॉल के मोबाइल नंबर पाकिस्तान के कोड नंबर वाले हैं। कई पीड़ित इन नंबरों पर गौर करते ठगी से बच जाते हैं, लेकिन कई लोग इस ट्रैप में फंसकर लाखों रुपए गंवा रहे हैं। दरअसल इस तरह के मोबाइल नंबर वर्चुअल नंबर होते हैं। इसमें दूसरे देशों के नंबरों का इस्तेमाल करते हुए भारत में बैठकर कॉल करते हैं। जिनके मोबाइल में कॉल जाता है, उन्हें लगता है कि यह विदेशी नंबर है।
बचने के लिए ये तरीके अपनाएं
जिस रिश्तेदार को अपराध करने या कुछ और करना बताया जा रहा है, तत्काल उन्हें कॉल करें। उनसे बात करके सच्चाई का पता लगाएं।
वाट्सऐप कॉल करने वाले की डीपी अच्छे से चेक कर लें। कहां के पुलिस अधिकारी हैं? उनका रैंक, नाम आदि की पूरी जानकारी लें।
ठगों के बताए बैंक खातों में पैसा जमा करने से पहले स्थानीय पुलिस को सूचना दें। अपने रिश्तेदारों और मित्रों से बातचीत करें।
ठगी का एहसास होते ही तत्काल साइबर पुलिस को सूचना दें।
(कवि गुप्ता, एएसपी साइबर क्राइम, पीएचक्यू)