छत्तीसगढ़ में KG से PG तक की शिक्षा मुफ्त, राहुल गांधी ने चुनावी सभा में की बड़ी घोषणाएं
कांकेर। CG Election 2023 : कांकेर की आमसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है। राहुल गांधी ने केजी से लेकर पीजी तक प्रदेश के सरकारी संस्थानों में मुफ्त शिक्षा का एलान किया है। साथ ही किसानों की कर्जमाफी, तेंदूपत्ता उत्पादकों के लिए चार हजार रुपए मानक बोरी तय करने, और लघु वनोपज में न्यूनतम समर्थन मूल्य से दस रुपए अतिरिक्त देने का की घोषणा की है।
इस जनसभा में राहुल गांधी ने कांग्रेस को गरीबोब की सरकार बताते हुए भाजपा को अडानी को मदद करते है कहकर ताजनज कसा है। जनसभा में राहुल गांधी बोले कि- कांग्रेस सरकार ने सभी वादों पूरा किया है। इसी बीच उन्होंने ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा – पीएम मोदी जाति जनगणना से क्यों डरते है? UPA सरकार के आंकड़ों को मोदी जारी करें।