Advertisement Here

रेल यात्रियों के लिए Good News, अब नहीं होगी वेटिंग की झंझट, रेलवे ने दी ये बड़ी सुविधा

Indian Railway: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली लंबी दूरी की सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में अक्टूबर से जनरल कोच बढ़ाने जा रहा है। दावा है कि ऐसी सभी एक्सप्रेस में अब 4-4 जनरल कोच होने से यात्रियों को बैठने की जगह मिलेगी। अभी मवेशियों की तरह हजारों यात्री सफर करने के लिए मजबूर हैं। रेल अधिकारियों के अनुसार, इस बार त्योहारी सीजन अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में ऐसी 13 एक्सप्रेस ट्रेनों में 4-4 जनरल कोच की सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी।

Indian Railway: रेलवे स्टेशन में बुधवार को प्लेटफॉर्म-5 पर बड़ा हादसा होने से बच गया। एक यात्री के चलती ट्रेन में दौड़कर चढ़ने के दौरान पैर ऐसा फिसला कि वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गया। यात्री का पेट लहूलुहान हो गया और कमर में चोंटे आई। गनीमत थी कि तुरंत ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी, वरना जान जाने से इनकार नहीं किया जा सकता था।

Indian Railway: प्लेटफार्म पर ही तड़पता रहा

यह घटना शाम के समय जनशताब्दी एक्सप्रेस आने के दौरान हुई। प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों ने घायल यात्री को खींचकर बाहर निकाला। वह काफी देर तक प्लेटफार्म पर ही तड़पता रहा। फिर सफाई कर्मियों और आरपीएफ जवानों ने स्ट्रेचर मंगाकर यात्री को हॉस्पिटल पहुंचाने की व्यवस्था की। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसके चंद्रा ने बताया कि विकास मिश्रा पिता अशोक मिश्रा उम्र 35 साल जनशताब्दी एक्सप्रेस का टिकट लिया था। वह रायपुर से रायगढ़ जाने के लिए स्टेशन पहुंचा था। जैसे ही ट्रेन चलने लगी तो दौड़कर चढ़ने की कोशिश में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का शिकार हो गया। परंतु, जल्द एम्बुलेंस बुलवाकर डॉ. आम्बेडकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Indian Railway: हजारों यात्रियों की जान से खिलवाड़

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्री को अस्पताल पहुंचाने में काफी वक्त लग गया। क्योंकि, स्टेशन कैंपस में एम्बुलेंस की कोई व्यवस्था नहीं थी। बता दें कि रेलवे प्रशासन और भारत सरकार की 108 एम्बुलेंस का संचालन स्टेशन परिसर कराने के लिए पांच साल पहले लिखा-पढ़ी किया था, परंतु उसका पालन नहीं कराया जा रहा है। जबकि, स्टेशन के वीआईपी गेट के पास एम्बुलेंस के लिए जगह भी तय की गई थी। ताकि कोई घटना होने पर तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके। इसके बावजूद हजारों यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।

Indian Railway: इन ट्रेनों में होगी सुविधा

13425 मालदा टाउन-सूरत, 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस, 18518 विशाखापटनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस , 20857 पुरी-साई नगर शिर्डी एक्सप्रेस, 22866 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस, 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस, 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन समता एक्सप्रेस, 22847 विशाखापटनम-एलटीटी एक्सप्रेस, 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, 17321 वास्कोडिगमा-जसीडीह एक्सप्रेस, 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस, 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस, 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस शामिल है। इन ट्रेनों में दोनों तरफ से जनरल टिकट के यात्रियों के लिए 4-4 जनरल कोच की सुविधा मिलने की सूची रेलवे ने जारी की है।

Sarita Tiwari

बीते 24 सालों से पत्रकारिता में है इस दौरान कई बडे अखबार में काम किया और अभी वर्तमान में पत्रिका समाचार पत्र रायपुर में अपनी सेवाए दे रही हैं। महिलाओं के मुद्दों पर लंबे समय तक काम किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button